scriptजनवरी के पहले पखवाड़े में अच्छी सेवाएं देने के लिए पहले नंबर पर रहा कटारा हिल्स थाना | bhopal police news ranking of thana | Patrika News
भोपाल

जनवरी के पहले पखवाड़े में अच्छी सेवाएं देने के लिए पहले नंबर पर रहा कटारा हिल्स थाना

– कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद किया गया है फीडबैक के आधार पर थानों की रैंकिंग का प्रयोग

भोपालJan 17, 2022 / 11:21 pm

praveen malviya

Jhalawar Crime News...झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा

Jhalawar Crime News…झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा

भोपाल. आम जनता की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निराकरण कर संतोषजनक सेवाएं देने में शहर का कटारा हिल्स थाना पहले पायदान पर आया है। जबकि दूसरा स्थान मिसरोद थाने एवं तीसरा अवधपुरी थाने को मिला है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के साथ पुलिस व्यवस्था को जनता के प्रति जबावदेह और मित्रवत बनाने की दिशा में दिसम्बर आखिर से थानों की रैकिंग देने का यह सिस्टम शुरू किया गया है, जिसके बाद पहली बार यह रैकिंग सामने आई है।
थानों की रैकिंग की नई व्यवस्था के तहत कमिश्नर कार्यालय में विशेष सेल बनाई गई है। पुलिस रिकार्ड से प्रत्येक थाने में आने वाले हर आवेदक का मोबाइल नम्बर इस सेल में पहुंच जाता है। यहां से आवेदकों को फोन लगाकर उनसे फीडबैक लिया जाता है। इस फीडबैक के आधार पर थानों की रैकिंग तय की जाती है। वर्ष 2022 में जनवरी के पहले पखवाड़े की रैकिंग में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले तीनों थाने जोन दो के अंतर्गत आने वाले
थाने हैं।
इस आधार पर तय होती है रैकिंग-

– थाने पहुंचने वाले व्यक्ति से पुलिसकर्मियों का व्यवहार कैसा था?

– पीडि़त या फरियादी की समस्या की सुनवाई कैसे हुई ?

– क्या उससे रिश्वत की मांग तो नहीं हुई ?
– फरियादी की संतुष्टि का स्तर क्या है?

हेल्पलाइन में तुरंत शिकायत करके बड़े नुकसान को टाल सकते हैं सायबर फ्रॉड के शिकार

– जिला पुलिस संचालित कर रही सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन, समय पर शिकायत हो तो फ्रीज की जा सकती है ठगी गई राशि
– हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 और 9479990636

भोपाल. सायबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, एक बार इसका शिकार हो जाने पर अक्सर अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। लेकिन सायबर फ्रॉड के पीडि़त यदि समय रहते कदम उठाएं तो उनकी आर्थिक क्षति रुक या कम हो सकती है। पीडितों की सहायता के लिए भोपाल पुलिस की ओर से सायबर फ्रॉड हेल्प लाइन 0755-2920664 और
9479990636 पर संचालित की जा रही है।
सप्ताह में सातों दिन चौबीसों घंटे चालू रहने वाली इस हेल्पलाइन पर पीडि़तों को ठगी का शिकार होने पर जल्द से जल्द सूचना देने से राहत मिल सकती है। कई मामलों में राशि का आहरण नहीं होने की स्थिति में अपराधियों के खातों को फ्रीज करके राशि को रोका जा सकता है। ऐसे मामलों में पीडि़तों को ठगी गई राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए पीडि़त तुरंत सूचना देकर बड़े नुकसान का शिकार होने से बच सकते है।

Home / Bhopal / जनवरी के पहले पखवाड़े में अच्छी सेवाएं देने के लिए पहले नंबर पर रहा कटारा हिल्स थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो