scriptभोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त | Bhopal-Pratapgarh Express and 6 Trains Canceled | Patrika News

भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त

locationभोपालPublished: Sep 25, 2022 08:35:26 am

Submitted by:

deepak deewan

25, 27, 30 सितंबर तथा 2 अक्टूबर को ट्रेन प्रभावित

bhopal_trains.png

भोपाल. नवरात्रि प्रारंभ हो रही है और रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बजाए उन्हें निरस्त करने में लगा है. ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. गणेश चतुर्थी से अब तक रेलवे 150 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर चुका है. परेशान यात्री विरोध जता रहे हैं और यहां तक कि हंगामा तक कर चुके हैं लेकिन रेलवे लगातार ट्रेनों को निरस्त करता जा रहा है.

गाड़ी संख्या 12183 व 12184 भोपाल प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में आंशिक निरस्त- अब रेलवे ने भोपाल से होकर जाने वाली भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया है जबकि अन्य 6 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। लखनऊ मंडल के प्रतापगढ़ स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किए जाने हैं। इसके चलते गाड़ी संख्या 12183 व 12184 भोपाल प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में आंशिक निरस्त कर दिया गया है.

23, 25, 27, 30 सितंबर तथा 2 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली भोपाल.प्रतापगढ़ लखनऊ स्टेशन पर समाप्त- इस गाड़ी को अब भोपाल.लखनऊ.भोपाल के मध्य चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 23, 25, 27, 30 सितंबर तथा 2 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली भोपाल.प्रतापगढ़ लखनऊ स्टेशन पर समाप्त होगी।

बिलासपुर मंडल के रायगढ़.झारसुगुड़ा रेल खंड पर चौथी रेल लाइन के काम के चलते 6 अन्य ट्रेनों को भी कैंसिल किया- इधर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 6 अन्य ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है। बिलासपुर मंडल के रायगढ़.झारसुगुड़ा रेल खंड पर चौथी रेल लाइन के काम के चलते यह निर्णय लिया गया है.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो