हबीबगंज-बरखेड़ा तीसरी लाइन भोपाल-इटारसी रेलखंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना को तीसरी लाइन के साथ विद्युतीकरणके कार्य को 491 रुपए करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है। इस रेलखण्ड पर 6 रेलवे स्टेशन है, जिनमें सभी प्रमुख क्रॉसिंग स्टेशन है। ये 6 स्टेशन भोपाल जंक्शन, हबीबगंज, मंडीदीप, मिसरोद, औबेदुल्लागंज, बरखेड़ा हैं। सभी स्टेशनों को प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और पुनर्निर्मित स्टेशन बिल्डिंग यात्री सुविधाओं के साथ विकसित कर नया रूप दिया गया है। इस खंड में महत्वपूर्ण 8 बड़े पुल, 45 छोटे पुल और 8 रोड ओवर ब्रिज है। इसके अलावा इस तीसरी लाइन रेल खण्ड पर 48 कर्व भी शामिल हैं।
विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम