रेलवे के खटारा पुराने कोच बदलेंगे, दिसंबर तक आरकेएमपी भोपाल से चमचमाते कोच में शुरु होगी यात्रा
भोपालPublished: Feb 04, 2023 09:21:43 pm
रेलवे के खटारा पुराने कोच बदलेंगे, दिसंबर तक आरकेएमपी भोपाल से चमचमाते कोच में शुरु होगी यात्रा
निशातपुरा कोच फैक्टी में बनाए जा रहे विदेशी तकनीक आधारित रेल कोच एलएचबी श्रेणी के कोच मंडल की सभी ट्रेनों में लगाने की तैयारी
आधुनिक एलईडी लाइटिंग, वॉश बेसिन के साथ सेंसर प्रणाली
ट्रेन के पुराने नीले रंग के जर्जर एवं कंडम डिब्बे जल्द ही बदल दिए जाएंगे। इनके स्थान पर जर्मन तकनीक पर बनने वाले लिंक हॉफमैन बुश यानी एलएचबी कोच को लगाया जाएगा। अगले 1 साल के अंदर भोपाल रेल मंडल के सभी पुराने कोच को बदलने की योजना है। रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मंडल को यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 114 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि का इस्तेमाल रेलवे के डिब्बों को आधुनिक बनाने के लिए किया जा रहा है। भोपाल की निशातपुरा कोच फैक्ट्री में एलएचबी श्रेणी के रेलवे कोच तैयार किए जा रहे हैं। निशातपुरा फैक्ट्री में प्रतिदिन फिलहाल तैयार होने वाले कुछ की संख्या काफी कम है। इस संख्या को प्रतिदिन 5 तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के स्टेशनों को चमकाने के लिए 13607 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है। भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों को डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए अलग से फंड स्वीकृत किया गया है।