राजधानी स्पोर्टस् : ताइक्वांडो में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे शशांक और अंशु
यूथ ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और वल्र्ड जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप

भोपाल। हम्मामेट तुनिशिया में 6 से 7 अप्रैल को होने जा रहे वल्र्ड जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मप्र राज्य ताइक्वांडो अकादमी के शशांक सिंह तथा 9 से 13 अप्रैल तक तुनिशिया में आयोजित वल्र्ड जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शशांक सिंह पटेल और अंशु दण्डोतिया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। शशांक सिंह पटेल 78 किलोग्राम भारवर्ग तथा अंशु दण्डोतिया 51 किलोग्राम भारवर्ग में प्रदर्शन करेंगे।
दोनों खिलाडिय़ों का चयन धनबाद में 8 से 11 मार्च तक आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में हुआ है। शशांक सिंह पटेल ने यहां कड़े मुकाबलों में दो तथा अंशु दण्डोतिया ने चार खिलाडिय़ों को शिकस्त दी, जिसके चलते उनका चयन भारतीय टीम में हुआ।
8वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेंस नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित
8वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेंस नेशनल चैंपियनशिप डिवीजन ए के मुकाबले के लिए भोपाल की टीम घोषित की गई। टीम की घोषणा हॉकी भोपाल के अध्यक्ष नवाब रजा और सचिव सैयद जलालउद्दीन रिजवी ने की। टीम की कमान ओसाफ उर रहमान को सौंपी गई है।
जबकि कोच सैयद फैसल अली और मैनेजर मुबिनुर रहमान को बनाया गया है।टीम इस प्रकार है- अनम अली, अमिर हसन, मोहसीन हसन, दिवेश उईके, फैसल अजीज, अरबाज उर रहमान, साहिर मोहम्मद, आसिफ सिद्दकी, सरिम अख्तर, आमिर खान , अदनान शेख, अमित कुमार मलिक, नदीम उद्दीन, ओसफ उर रहमान (कप्तान), मोनीश कुरैशी, साहिल खान, आमिर उर रहमान, शाहबाज उद्दीन।
वहीं इस दौरान हॉकी भोपाल की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें सरंक्षक ओलंपियन इनाम उर रहमान, चेयरमैन महेंद्र सिंह चौहान बने है। जबकि उपाध्यक्ष सुनीता चंद्रा (अर्जुन अवार्डी), सईदउल्लाह राजू, फिरोज खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अमीन, सहसचिव मोहम्मद आफाक, इरम खान, प्रीति नायडू बनाए गए हैं।
आईईएस का 11जी मेगा इंटर कॉलेज स्पोट्र्स कार्निवल
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस द्वारा आयोजित 11जी आईईएस इंटर कॉलेज स्पोट्र्स कार्निवल का शुभारंभ आईईएस कैम्पस में किया गया। जिसमें 12 से 13 मार्च तक बास्केटबॉल और 14 से 17 मार्च तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
सोमवार को बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ इंजीनियर बीएस यादव, चेयरमैन आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस ने किया। पहला मैच बीएसएसएस और आईईएस ए टीम के बीच खेला गया। जिसमें आईईएस ए टीम को 49-40 से हार मिली। दूसरा मैच एसआईआरटी एवं सिस्टेक कॉलेज की टीम के बीच हुआ।
जिसे एसआईआरटी की टीम ने 30-25 से जीता। वहीं तीसरे मैच में बीएचईएल कॉलेज की टीम ने आईईएस बी टीम को 27-17 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय जूडो में यश प्रधान ने जीता रजत पदक
मप्र राज्य जूडो अकादमी के यश प्रधान ने जम्मू में आयोजित सीनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया। इसी के साथ नवम्बर-2018 में गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए मप्र जूडो पुरुष टीम को क्वालीफाई कराया।
प्रतियोगिता में यश प्रधान ने उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के खिलाडिय़ों को शिकस्त देकर रजत पदक जीता। इस उपलब्धि के लिए यश प्रधान को खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी। यश पिछले 5 वर्षों से जूडो अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय कोच कमला रावत के मार्गदर्शन में जूडो खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज