राजधानी में केरवा डैम से लेकर कलियासोत डैम, शाहपुरा तक बाघों के दिखने की खबर आती है। पिछले कुछ समय पहले एक तेंदुआ भी शहर के भीतर ही आ गया था। मंगलवार शाम को एक बार फिर एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ कलियासोत डैम के आसपास की सड़कों पर घूमते हुए नजर आई। किसी ने यह तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली।

राहगीरों के मुताबिक बाघिन के पीछे दो शावक भी नजर आए। लोग एकत्रित होने लगे तो बाघिन आक्रमक हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस क्षेत्र में बाघिन दिखाई दी, उसी के आसपास उसने एक बछड़े का शिकार किया था। शायद इसी लिए वो आक्रामक हो रही थी।
भोपाल सामान्य वन मंडल के रेंजर ने बाघिन टी-1232 होने की पुष्टि की है। यह भी बताया कि उसके साथ दो शावक भी थे। बाघिन की सुरक्षा को देखते हुए राहगीरों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।
गौरतलब है कि बाघिन टी-123 ने चार साल पहले दो शावकों को जन्म दिया था। उसमें से एक का नाम बाघ टी-1231 और दूसरे का नाम बाघिन टी-1232 है।
कई बार शहर में आ जाते हैं वन्य जीव :-:
- एक बार करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पास नवी बाग, लांबाखेड़ा में भी एक भालू के आ जाने से दहशत फैल गई थी।
- तीन वर्ष पूर्व 30 अक्टूबर 2015 को नवीबाग क्षेत्र में खतरनाक बाघ आ गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल इंस्टिट्यूट से सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व और वन विभाग टीम ने इंजेक्शन दे कर पकड़ा था। जो रायसेन के जंगलों से आना बताया गया था। माना जा रहा है कि यह भालू भी वहीं से आया होगा।
- 25 अगस्त 2016 की रात बाघ टी-1 कलियासोत डैम के पास घूमता दिखाई दिया था।
- कुछ माह पहले एक तेंदुआ केरवा डैम की तरफ से कलियासोत होते हुए शाहपुरा पहाड़ी पर पहुंच गया, जहां से रहवासी क्षेत्र ई-8 अरेरा कालोनी तक पहुंच गया था। उसने दो दिनों तक बसंत कुंज स्थित एक ही मकान में दो दिनों तक लगातार मुआयना किया था। इसके बाद वन विभाग को आसपास पिंजरे लगाने पड़े थे।
शहर का पूरा इलाका था बाघों से घिरा :-:
मध्यप्रदेश के वन विभाग के पास 1960 का भोपाल का नक्शा मौजूद है, जिसमें दिखाया गया है कि भोपाल में कहां-कहां बाघों का ठिकाना था। नक्शे के मुताबिक पुराना भोपाल छोड़ दें तो नए भोपाल का लगभग पूरा इलाका बाघों का था, पर आज इन इलाकों में कंक्रीट की इमारतें खड़ी हैं। 1960 तक भोपाल का केरवा, कलियासोत क्षेत्र बाघों से भरा हुआ था। 1980 के दशक तक इन जंगली इलाकों में जब रसूखदारों ने दस्तक दी तो बाघों के आशियाने उजड़ गए। मध्यप्रदेश को हाल ही में टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिला है।
- टाइगर स्टेट में एक और बाघ का शिकार, जानिए कितनी सच है यह तस्वीर
- कुलपति के बंगले तक पहुंच गया बाघ, दहशत में कैंपस के रहवासी
- GOOD NEWS: टाइगर स्टेट के बाद अब 'घड़ियाल स्टेट' बना मध्यप्रदेश
- आदमखोर बन सकता है ये बाघ, भोपाल के आसपास अब इंसानों को खतरा!
- आदमखोर हो गए यहां के मगरमच्छ, डैम बन गए डेंजर जोन, पर्यटकों को खतरा
- फिर शहर में घुसा तेंदुआ, अक्सर सड़कों पर आ जाते हैं खूंखार टाइगर