scriptवास्कोडिगामा व यशवंतपुर की क्लोन ट्रेन का ठहराव भोपाल में भी | bhopal train | Patrika News
भोपाल

वास्कोडिगामा व यशवंतपुर की क्लोन ट्रेन का ठहराव भोपाल में भी

रेल यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने के लिए सप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी

भोपालSep 22, 2020 / 01:14 pm

Pushpam Kumar

वास्कोडिगामा व यशवंतपुर की क्लोन ट्रेन का ठहराव भोपाल में भी

वास्कोडिगामा व यशवंतपुर की क्लोन ट्रेन का ठहराव भोपाल में भी

भोपाल. स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग के बाद रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल में स्टॉपेज होगा। साथ ही 27 सितंबर से हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा के बीच भी क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी।
रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 07379/07380 वास्कोडिगामा-हजऱत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा साप्ताहिक क्लोन हमसफऱ एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। 25 सितंबर से प्रति शुक्रवार को वास्कोडिगामा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शनिवार को) 15.30 बजे इटारसी पहुंचेगी, 15.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 17.20 बजे भोपाल पहुंचकर 17.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर तीसरे दिन (रविवार को) 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। 07380 हजरत निजामुद्दीन -वास्कोडिगामा क्लोन हमसफऱ एक्सप्रेस 27 सितंबर से प्रति रविवार को हजऱत निजामुद्दीन स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 23.35 बजे भोपाल पहुंचकर, 23.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, अगले दिन 01.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.45 बजे वास्कोडिगामा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06523 यशवंतपुर – हजऱत निजामुद्दीन क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 13.55 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (शुक्रवार एवं सोमवार को) 01.00 भोपाल पहुंचकर, 01.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,13.20 बजे हजऱत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06524 हजरत निजामुद्दीन -यशवंतपुर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 08.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.20 बजे भोपाल पहुंचकर 19.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार एवं गुरुवार को) 06.20 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ह जरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा के बीच चलने वाली ट्रेनें लोंडा, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर ठहरेंगी। हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर के बीच चलने वाली ट्रेन रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अरसीकेरे, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल, भोपाल एवं झांसी स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में 12 तृतीय श्रेणी एसी, 04 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे।

Home / Bhopal / वास्कोडिगामा व यशवंतपुर की क्लोन ट्रेन का ठहराव भोपाल में भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो