scriptमंगलवार से भोपाल अनलॉक : रात 8 तक खुलेंगी किराना और दूध की दुकानें, सुबह 6 तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये क्या खुलेगा, क्या नहीं | Bhopal unlocked to tuesday 6am to night 8pm know what will open not | Patrika News

मंगलवार से भोपाल अनलॉक : रात 8 तक खुलेंगी किराना और दूध की दुकानें, सुबह 6 तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये क्या खुलेगा, क्या नहीं

locationभोपालPublished: May 31, 2021 09:51:00 pm

Submitted by:

Faiz

भोपाल में मंगलवार से किराना और दूध की सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। इलेक्ट्रिकल-हार्डवेयर की दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी। होटल-रेस्टोरेंट से रहेगी सिर्फ टेक होम डिलीवरी। रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।

News

मंगलवार से भोपाल अनलॉक : रात 8 तक खुलेंगी किराना और दूध की दुकानें, सुबह 6 तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये क्या खुलेगा, क्या नहीं

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी में संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार की ओर से सूबे के अन्य जिलों की तरह राजधानी भोपाल को भी 1 जून से अनलॉक करने का फैसला किया है। हालांकि, भोपाल का पॉटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। ऐसे में कुछ चीजों पर अब भी पाबंधिया रहेंगी। इस संबंध में भोपाल जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियाें ने बैठक कर किन चीजों पर कितनी ढील दी जानी हो और किनपर पाबंदी रहेगी इसका फैसला कर हाल ही में आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा जारी अनलॉक के आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेंगे।


सोमवार शाम को जारी जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 01 जून 2021 से भोपाल में…

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो