scriptBhupendra Vishwakarma Suicide Case Loan App Company Message | मैसेज जिसके डर में पत्नी और दोनों बेटों सहित भूपेंद्र ने की आत्महत्या | Patrika News

मैसेज जिसके डर में पत्नी और दोनों बेटों सहित भूपेंद्र ने की आत्महत्या

locationभोपालPublished: Jul 15, 2023 01:28:49 pm

Submitted by:

deepak deewan

जिन नंबरों से धमकी आई उनकी की जा रही पहचान, एसआइटी करेगी जांच, लोन-ऐप भी होंगे बैन

msg_ratibad.png
जिन नंबरों से धमकी आई उनकी की जा रही पहचान

भोपाल. राजधानी भोपाल में एक परिवार के लोन-एप में फंसने पर आत्महत्या करने के बाद राज्य सरकार भी चिंतित हो उठी है। सरकार ने राष्ट्रीय गाइडलाइन का हवाला देकर हाईपावर कमेटी गठित कर दी है जिसमें करीब 19 आइएएस अफसरों को शामिल किया गया है। यह समिति आत्महत्या रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगी। राज्य में लोन-ऐप भी बैन होंगे। इधर भूपेंद्र विश्वकर्मा के लिए किया गया वह मैसेज भी सामने आया है जिसके डर में वह अपनी पत्नी और बेटों सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो उठा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.