script‘बीबी साहिबा’ ने मंच पर दिखाया समाज का अनैतिक और चरित्रहीन पक्ष | 'Bibi Sahiba' shows the unethical and unscrupulous side of society | Patrika News
भोपाल

‘बीबी साहिबा’ ने मंच पर दिखाया समाज का अनैतिक और चरित्रहीन पक्ष

अभिनयन में हुआ नाटक ‘बीबी साहिबा’ का मंचन
 

भोपालOct 07, 2018 / 10:19 am

hitesh sharma

news

‘बीबी साहिबा’ ने मंच पर दिखाया समाज का अनैतिक और चरित्रहीन पक्ष

भोपाल। मप्र जनजातीय संग्रहालय में अभिनयन शृंखला के तहत शुक्रवार को गुरिन्दर मकना व सुविधा दुग्गल के निर्देशन में नाटक ‘बीबी साहिबा’ का मंचन संग्रहालय सभागार में हुआ। नाटक की शुरुआत माता-पिता द्वारा अपनी पुत्री को डेरे (धार्मिक संस्थान) को दान में देने से होती है। माता-पिता अपने भौतिक लोभ-लालच के कारण अपनी पुत्री को दे देते हैं। पुत्री को डेरा स्वर्ग की तरह लगता है, लेकिन जब उसका वास्ता गलत चीजों से होता है तो वह कुछ समझ ही नहीं पाती।
कुछ समय बाद वह अपने आप को भी इस दुनिया का एक हिस्सा बना हुआ पाती है, जहां शारीरिक शोषण, मदिरा पान और कई तरह के घातक नशे में वह खुद को पाती है। उसे भी ये पता नहीं चल पाता कि वह यहां सांसरिक मोह माया से दूर होकर ईश्वर और सत्य की खोज करना चाह रही थी, लेकिन अब ऐसी दुनिया में पहुंच गई जो सामान्य जिंदगी से भी बदत्तर है।
news
साहस और आत्मविश्वास के बल पर निकलती है बाहर
लड़की अब इस जंजाल से निकलना चाहती है लेकिन उसे रास्ता नहीं सूझता है। ऐसे में वो हिम्मत नहीं हारती है, साहस और आत्मविश्वास के बल पर वह इस जंजाल से निकलने में कामियाब होती है और इसी के साथ नाटक का अंत होता है। नाटक में भौतिक सुखों और लोभ के लिए अपने बच्चों या लड़कियों को बेचने या दान देने से बचने का सन्देश दर्शकों को देना मुख्यत: नाटक का उद्देश्य रहा।
इस नाटक में समाज के अनैतिक चरित्रहीन पक्ष को निर्देशक ने मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया। नाटक के दौरान मंच पर सुविधा दुग्गल, अरविंदर चमक और हरजिंदर टिंकू ने अपने अभिनय कौशल से सभागार में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस नाटक में संगीत संचालन में मदनपाल और विश्वजीत ने, प्रकाश परिकल्पना में रुपिंदर सिंह और अमरबीर सिंह ने, मेकअप में विक्की ने सहयोग किया।
news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो