भोपालPublished: Sep 20, 2023 04:20:11 pm
Faiz Mubarak
बालाघाट से पूर्व सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले बोध सिंह भगत ने बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते आते प्रदेश में दल बदल का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा को छत्तीसगढ़ से सटे क्षेत्र बालाघाट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां बालाघाट से पूर्व सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले बोध सिंह भगत ने बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ली।