पीएम नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
भीषण हादसे की खबर लगते ही पीएम नरेन्द्र मोदी के ऑफिस की तरफ से ट्टीव कर हादसे दुख व्यक्त किया गया है पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना को लेकर ट्वीट कर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है। वहीं घटना का पता चलते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेज गति से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख
इस भीषण हादसे की जानकारी लगने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है उन्होंने ट्वीट में लिखा उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

अपने दूसरे ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है। घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
उत्तराखंड में हुए बस हादसे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गहरा दुख जताया है। वो लगातार पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं और बस में सवार लोगों के परिजनों से भी संपर्क में हैं। उत्तराखण्ड सरकार से भी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बात की है। साथ ही पन्ना के कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वो परिजनों की मदद करे।
बस में सवार यात्रियों की सूची
