भोपाल

बड़ी खबर: फिर खोली जाएगी साध्वी प्रज्ञा सिंह की फाइल! – With Video

सुनील जोशी हत्याकांड मामला…

भोपालMay 21, 2019 / 12:42 pm

दीपेश तिवारी

बड़ी खबर: फिर खोली जाएगी साध्वी प्रज्ञा सिंह की फाइल!

भोपाल। एक्जिट पोल के सामने आते ही जहां एक ओर भाजपा ने मध्यप्रदेश में सरकार के लिए कोशिशें तेज कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भी भाजपा पर लगातार हमले की कोशिशें की जा रही हैं।

इन्हीं सब के बीच मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी की भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह से जुड़ी सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल निश्चित रूप से खोली जाएगी।

उनके अनुसार शहीद हेमंत करकरे और नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने जैसे बयान प्रज्ञा की विचारधारा प्रदर्शित करते हैं,इसलिए उनकी सोच को देखते हुए हमें लगता है वे हत्याकांड में शामिल हो सकती हैं इसलिए फ़ाइल खोली जायगी।

 

सरकार गिराने के संबंध में ये बोले…
वहीं भाजपा नेताओं के सरकार गिराने के बयान पर मंत्री ने कहा…
बीजेपी के 25 विधायक हमारे संपर्क में हैं। नतीजों के बाद जब बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तो ये विधायक हमारे साथ आ जाएंगे।

ये है मामला…
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बडा बयान दिया है। मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि सुनिल जोशी हत्याकांड की फाईल को दोबारा खोली जाएगी।

पीसी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की वर्ष 2007 में हत्या के मामले में भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बरी किये जाने के अदालती फैसले का अध्ययन कराएंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस बहुचर्चित प्रकरण की फाइल दोबारा खुलवाई जाएगी ।
 

दिग्विजय सिंह के खिलाफ लड़ा है लोकसभा चुनाव 2019

दरअसल प्रज्ञा ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर प्रदेश की भोपाल सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मौजूदा लोकसभा चुनाव लड़ा है।
इससे पहले प्रज्ञा और सात अन्य लोगों को देवास की एक अदालत ने एक फरवरी 2017 को जोशी हत्याकांड के मुकदमे में ठोस सबूतों के अभाव में आरोपों से बरी कर दिया था।

digvijay and pragya singh

संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की देवास के औद्योगिक थानाक्षेत्र में 29 दिसंबर 2007 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

पिछले दिनों शर्मा से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या जोशी की हत्या के मामले की फाइल दोबारा खोलते हुए प्रज्ञा और अन्य लोगों को निचली अदालत के दोषमुक्त किए जाने के फैसले को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी जायेगी?

इस सवाल पर मंत्री ने कहा, “मेरे संज्ञान में अभी तक यह प्रकरण नहीं आया है। कल-परसों भोपाल जाकर इसे देखा जाएगा।

अध्ययन के बाद आवश्यकता पड़ेगी, तो हम निश्चित रूप से इस मामले की फाइल खुलवायेंगे और (निचली अदालत के फैसले के खिलाफ) अपील भी करेंगे।” शर्मा ने प्रज्ञा के उस विवादास्पद बयान की निंदा भी की जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को “देशभक्त” कहा है।

उन्होंने कहा,”गोड़से द्वारा महात्मा गांधी की हत्या आजाद हिंदुस्तान की पहली आतंकी घटना थी। चूंकि प्रज्ञा आतंकवाद से जुड़ी हुई हैं। इसलिये वह इस चीज को अप्रूव (स्वीकृति देना) कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों में शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर भी प्रज्ञा विवादास्पद बयान दे चुकी हैं कि महाराष्ट्र के इस पुलिस अधिकारी की मौत उनके शाप से हुई थी।
मंत्री ने कहा, “मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी सोची-समझी चाल के तहत प्रज्ञा जैसे लोगों से इस तरह के बयान दिलवाती है, ताकि लोगों में आक्रोश पैदा हो और यह दल इसका चुनावी लाभ ले सके।”

Home / Bhopal / बड़ी खबर: फिर खोली जाएगी साध्वी प्रज्ञा सिंह की फाइल! – With Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.