गरीबी भी बड़ा कारण
मुस्कान-1 में घर लौटने वाली 146 बालिकाएं तो मुस्कान-2 में 76 और मुस्कान-3 में 50 बालिकाओं ने गरीबी के कारण घर छोड़ा था। मानसिक तनाव के कारण 127 बच्चियों ने घर को अलविदा कहा था। 29 बेटियां सार्वजनिक स्थलों से परिजनों से बिछड़ गई थीं।
335 बेटियों को जबरन ले गए
पुलिस की जांच में ऐसे भी मामले आए, जिनमें बालिकाओं को जबरन अपने साथ ले जाया गया। 322 बालिकाओं को शारीरिक शोषण के लिए तो नौ को नौकरी और चार को बंधुआ मजदूरी के लिए जबरन ले जाया गया। खास यह है कि 57 बेटियों ने आगे पढ़ाई करने के लिए घर छोड़ा। नाराजगी के कारण घर छोड़ने पर मुस्कान 1 में 1082, 2 में 798 और 3 में722 की घर वापसी हुई।