भोपालPublished: Jan 05, 2022 05:19:04 pm
Subodh Tripathi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से बठिंडा से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहा था, इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक रूका, इसके बाद लौटना पड़ा.
भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री की सौगातें से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है।