scriptBig Move By BJP On 24 byelection seats Bjp Made 14 Minister | बीजेपी का बड़ा दांव, पद पर रहते 14 मंत्री लड़ेंगे उपचुनाव ! | Patrika News

बीजेपी का बड़ा दांव, पद पर रहते 14 मंत्री लड़ेंगे उपचुनाव !

locationभोपालPublished: Jul 02, 2020 06:11:12 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है और उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही फ्रंटफुट पर आती दिख रही है...

upchunav.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के विस्तार में सिंधिया के 11 नए समर्थकों को कैबिनेट में शामिल कर बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। ये दांव प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले अब तक के सबसे उपचुनाव को लेकर है। मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक 13 पूर्व विधायकों को शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है और कांग्रेस से बीजेपी में आए बिसाहूलाल साहू भी मंत्री बनाए गए हैं जिससे साफ है कि ये 14 मंत्री उपचुनाव में चुनावी मैदान में होंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.