दरअसल दुनियाभर में कोरोना का कहर होने के कारण सऊदी सरकार ने हज यात्रा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वर्ष 2020-2021 में भी हज यात्रा नहीं हुई थी, इस बार संक्रमण का असर कम होने और वैक्सीनेशन के चलते शर्तों के साथ हज यात्रा को मंजूरी दी गई है। सऊदी अरब सरकार ने हज कमेटी ऑफ इंडिया को 55 हजार 164 का कोटा मिला है।
कुर्रा अंदाजी से तय होंगे नाम
मध्य प्रदेश राज्य हज कमैटी के प्रभारी सचिव यासिर अराफात ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हज की यात्रा को मंजूरी मिली है। सऊदी सरकार की तरफ से कोटे में 60 प्रतिशत कटौती की गई। जिसमें प्रदेश हज कमेटी के हिस्से में 1714 सीटें मिली है। जबकि 52 जिलों से 3600 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। सीटें कम होने से कुर्रा अंदाजी (लॉटरी) सिस्टम से हाजियों के नाम सामने आएंगे। हज यात्रा में 65 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल नहीं होंगे, साथ ही सभी यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।