scriptबंपर भर्ती: 17,000 हाईस्कूल टीचर भर्ती पदों पर बदली अंतिम तिथि, जानिये अब कब तक कर सकते हैं आवेदन! | Big news on Teacher Recruitment High School Teacher Eligibility Test18 | Patrika News
भोपाल

बंपर भर्ती: 17,000 हाईस्कूल टीचर भर्ती पदों पर बदली अंतिम तिथि, जानिये अब कब तक कर सकते हैं आवेदन!

हर तरह के आरक्षण High School Teacher Recrutment – 2018 का लाभ केवल…

भोपालOct 15, 2018 / 02:49 pm

दीपेश तिवारी

sarkari job of teachers

High School Teacher Recrutment – 2018

भोपाल। हाई स्कूल टीचर के पदों पर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी), भोपाल ने बंपर भर्तियां Teacher Eligibility Test – 2018 निकाली हैं। बोर्ड कुल 17,000 रिक्त पदों पर शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से नियुक्तियां करेगा।
वहीं बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 अक्टूबर High School Teacher Recrutment-2018 तक बढ़ा दिया है। जबकि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 थी, जिसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2018 कर दिया गया है।
संशोधित रूलबुक देखने के लिए यहां क्लिक करें: rulebook_revised

केवल इन्हें ही मिलेगा आरक्षण का लाभ:
इसमें खास बात ये है कि हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी High School Teacher Recrutment-2018 में माना जाएगा और वे अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करने के योग्य होंगे।
ऐसे होगा चयन:
– योग्य उम्मीदवारों का चयन शिक्षा पात्रता Sikshak Eligibilty test 2018 परीक्षा 2018 के जरिए किया जाएगा।
– परीक्षा में एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
– जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
– परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इन शहरों में होंगी परीक्षाएं High School Teacher Eligibility Test – 2018 – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिन्दवाड़ा, बलाघात, रीवा, सिवनी और खरगोन निर्धारित किए गए हैं।
ऐसे करें आवेदन:
– वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) पर लॉगइन करें।
– इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार इंग्लिश या हिंदी टैब पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर होमपेज खुल जाएगा। इस पर प्रदर्शित हो रहे सेक्शन में Online Form – High School Teacher Eligibility Test – 2018, Advertisement Rulebook Revised Advertisement में रूलबुक लिंक पर क्लिक करें।
सीधे पंजीकरण पर जाने के लिए यहां क्लिक करें: MPPEB

– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता Sikshak Eligibilty test 2018 की जांच कर लें।
– अब पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा और Online Form – High School Teacher Eligibility Test – 2018, Advertisement Rulebook Revised Advertisement ऑप्शन में ऑनलाइन फार्म लिंक पर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिख रहे ‘मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018’ शीर्षक/लिंक के आगे दिए गए ग्रीन कलर के साइन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
– इसके बाद ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें।
– नए पेज पर सबसे पहले ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आधार नंबर दर्ज कर और ‘ई-केवाईसी आधार’ सत्यापन का चयन करें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क कर ई-केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट करें।
– ऐसा करने से आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
– अब लॉगइन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें।
– इस तरह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आवेदन पत्र में मांगे गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
– इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करें।
आपके काम की जानकारियां: .
– उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 17,000
– योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
– वेतन : 36,200 रुपये प्रतिमाह के साथ मंहगाई भत्ता।
आयु सीमा :
– सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
– महिला उम्मीदवार/दिव्यांग/मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष।
– आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
ये खड़े हो रहे प्रश्न…
वहीं बोर्ड ने जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें अायु गणना का आधार 1 जनवरी 2019 रखा गया है। इसे लेकर कई उम्मीदवारों में असंतोष है। वहीं जानकारों का भी मानना है कि जिस वर्ष के नाम से परीक्षा आयोजित की जाती है, उस वर्ष के जनवरी माह के मुताबिक ही आयु की गणना की जाती रही है।
जबकि बोर्ड ने अब तक सभी भर्तियों में ऐसा ही किया है, लेकिन पीईबी ने पहली बार विज्ञापन की शर्त बदल दी है। जानकारों का कहना है कि इसमें खास बात यह भी है कि जब 20 अक्टूबर 2018 तक ही आवेदन जमा होने हैं तो एेसे में 1 जनवरी 2019 के हिसाब से आयु का निर्धारण करने का क्या लाभ?
वहीं कई आवेदक ऐसे हैं, जो वर्ष 2011 से दोबारा भर्ती परीक्षा होने का इंतजार करते हुए अब उम्र की उस दहलीज पर आ गए हैं कि 1 जनवरी 2019 से गणना करने पर वे ओवरएज हो रहे हैं।
इस संबंध में उम्मीदवारों ने बोर्ड से लेकर शासन तक को शिकायत की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए।

ये होगा आवेदन शुल्क :
– सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
– मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा।
– कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 70 रुपए देय होगा।
– इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर आवेदन पत्र भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रुपए देना होगा।
पात्रता परीक्षा संबंधी नियम जानने के लिए यहां करें क्लिक: Rulebooks

खास तारीखें :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 29 दिसंबर 2018
ई-मेल : vyapam @mp.nic.in
एक से अधिक विषय की परीक्षा
आवेदक द्वारा अपने आवेदन में परीक्षा के लिए एक से अधिक विषयों का विकल्प भरा जा सकता है, जिसके लिए प्रति प्रश्न पत्र अनुसार परीक्षा शुल्क देय होगा।

ऑनलाइन आवेदन समय सारणी
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि : दिनांक 11/09/2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तिथि : दिनांक 20/10/2018
ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन : दिनांक 21/10/2018
परीक्षा में प्रवेश के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन
PEB द्वारा परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार इनेबल्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है।


शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका की खास बातें –
पद जिसके लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है – उच्च माध्यमिक शिक्षक
पद की श्रेणी एवं पद संख्या – द्वितीय श्रेणी (राजपत्रित अधिकारी) उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए संभावित पद संख्या 17000 + 2220 है।

पद का वेतन – उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए वेतन मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षित वेतन, नियम 2017 के अनुसार होगा, न्यूनतम वेतन रूपये 36200 + मंहगाई भत्ता ।
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता – उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. या उसके समकक्ष होना आवश्यक।

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक – उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए होने वाली ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ में न्यूनतम अर्हताकारी अंक आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / दिव्यांगजन) के लिए 50% तथा अन्य के लिए 60% निर्धारित है।
आयु सीमा : उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु निम्नानुसार रहेगी…
अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में एवं न्यूनतम 200 दिवस मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य किया हो, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी।
क्र. – आवेदक – अधिकतम आयु

1 – पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) – 40 से 49
2 – महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) – 45 से 54
3 – पुरुष/महिला (मध्यप्रदेश शासन के निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) – 45
4 – पुरुष/महिला (मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) – 45 से 54
5 – दिव्यांगजन आवेदकों के लिए – 45 से 54

Home / Bhopal / बंपर भर्ती: 17,000 हाईस्कूल टीचर भर्ती पदों पर बदली अंतिम तिथि, जानिये अब कब तक कर सकते हैं आवेदन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो