भोपाल

बिजली बकाया : तय हो रहा वसूली का टार्गेट

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का वसूली का टार्गेट

भोपालFeb 28, 2020 / 09:57 am

दीपेश तिवारी

अब बिल नहीं भरने वालों की आएगी शामत बिजली विभाग ने बनाया यह प्लान

भोपाल@देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट…
बिजली की बकाया वसूली के लिए अब जूनियर इंजीनियर के साथ चीफ इंजीनियर तक के लिए टार्गेट तय किए जा रहे हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने इसके निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ये भी कि जिस उपभोक्ता का कनेक्शन काटा गया है, उसकी मॉनीटरिंग के लिए भी अमला तय किया जाए, और देखा जाए कि उपभोक्ता ने अपने स्तर पर तो कनेक्शन नहीं जुड़वा लिया है। यदि ऐसा होता है तो जुर्माना राशि बढ़ाई जाए।
जोन 17 में कुर्की की कार्रवाई

भोपाल नगर निगम के जोन क्रमांक 17 के वार्ड क्रमांक 79 में करोंद मेन रोड पर बकायादार बदरून्निसा पर संपत्तिकर बकाया की 1.58 लाख रुपए जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इनकी दुकानों पर ताला लगा गया। इसके अलावा वार्ड 78 पीपल चौराहा करोंद स्थित बकायादार विशाल यादव की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करने अमला पहुंचा। हालांकि बकायादार ने 28 फरवरी को राशि जमा करने का आश्वासन दिया तो कार्रवाई रोक दी गई
यूटिलिटी: बिजली रहेगी गुल

– भोपाल बिजली लाइन रखरखाव के लिए शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

– सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक- ईश्वर नगर, बावडिय़ा कला व संबंधित क्षेत्र।
– सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक- अर्जुन वार्ड, पीपलनेर, शिवाजी वार्ड व संबंधित क्षेत्र।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.