script

258 यूनिट बिजली की खपत, बिल थमाया 35 हजार का

locationभोपालPublished: Nov 27, 2021 02:43:43 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

सीसीबी की मद से बना रहे भारी बिल

258 यूनिट बिजली की खपत, बिल थमाया 35 हजार का

258 यूनिट बिजली की खपत, बिल थमाया 35 हजार का

भोपाल. नियमित बिल जमा करने वालों को भी बिजली कंपनी भारी भरकम बिल थमा सकती है। इसके लिए सीसीबी यानि कैश कलेक् शन एंड बैलेंस के अपने अंदरूनी तरीके का उपयोग किया जा रहा है। इस मद में उपभोक्ताओं को मनमर्जी की राशि जोड़कर बिल दिया जा रहा है।
उपभोक्ता के पूछताछ करने पर भी कोई सही जवाब नहीं दिया जा रहा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद के मकान नंबर ए- 737 में रहने वाले उपहलाल को ऐसा बिल थमाया गया है। उनके मीटर के अनुसार नंवबर में 258 यूनिट खर्च हुई, जिसका एनर्जी चार्ज 1382 रुपए बना है। फिक्सचार्ज और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी मिलाकर पौने छह सौ रुपए की राशि बनी। इससे बिल 2000 रुपए के करीब होना चाहिए, लेकिन कंपनी ने 32 हजार 865 रुपए सीसीबी यानी कैश कलेक्शन एंड बैलेंस के नाम पर जोड़कर 34 हजार 745 रुपए का बिल थमाया गया है। इसकी शिकायत की गई, लेकिन जोनस्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में इसकी उच्चस्तर पर शिकायत की गई है। गौरतलब है कि सीसीबी बिजली कंपनी की अंदरूनी व्यवस्था होती है। किसी उपभोक्ता के बिल में कोई राशि बढ़ाना हो या फिर घटाना हो तो इस मद का उपयोग किया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो