scriptकोविड कोटे से आया गरीबों के लिए आया राशन बांट नहीं पा रहे अफसर, क्योंकि खाद्य विभाग के पास कोई सिस्टम ही नहीं | Biometric Thumb Impression Risk of Corona, If Not Imposed, Ration Thef | Patrika News

कोविड कोटे से आया गरीबों के लिए आया राशन बांट नहीं पा रहे अफसर, क्योंकि खाद्य विभाग के पास कोई सिस्टम ही नहीं

locationभोपालPublished: Apr 24, 2020 09:01:38 pm

बायोमेट्रिक थंब इंम्प्रेशन से कोरोना का खतरा, नहीं लगाए तो राशन चोरी का खतरा, ऑनलाइन डिलेवरी कराने में छूट रहे पसीन

कोविड कोटे से आया गरीबों के लिए आया राशन बांट नहीं पा रहे अफसर, क्योंकि खाद्य विभाग के पास कोई सिस्टम ही नहीं

कोविड कोटे से आया गरीबों के लिए आया राशन बांट नहीं पा रहे अफसर, क्योंकि खाद्य विभाग के पास कोई सिस्टम ही नहीं

भोपाल.कोरोना संक्रमण काल में गरीबों पर सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। खाद्य विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते कोविड कोटे से आया 5339.12 क्विंटल गेंहू तथा 1334.78 क्विंटल चावल और मुफ्त में बंटने के लिए आया 151516.00 क्विंटल चावल अधिकारी राशन दुकानों से वितरित ही नहीं करवा पा रहे। शासन ने थंब इंप्रेशन से राशन बंटवाया तो कोरोना फैलने का डर, अगर वैसे बंटवाएं तो चोरी का डर। कोरोना संकट काल में भी खाद्य विभाग कोई रास्ता नहीं निकाल पा रहा कि राशन कैसे वितरित किया जाए। जबकि कलेक्टर ने साफ कहा है कि कंटेनमेंट एरिया की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों से सेल्समैन राशन वितरित करें, कंटेनमेंट क्षेत्र की दुकानों से राशन की ऑनलाइन डिलीवरी कराएं। लेकिन खद्य विभाग के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के अनुसार लगभग 300145 परिवारों के 1515160 सदस्यों को माह अप्रैल एवं मई 2020 माह का प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम चावल एक मुश्त नि:शुल्क वितरण। भोपाल जिले के 447 उचित मूल्य दुकानों को 151516.00 क्विंटल चावल माह अप्रैल एवं मई 2020 हेतु जारी किया गया है।

लगभग 36366 परिवारों के 133478 सदस्यों को जो एनएफएसए पोर्टल पर मैप एवं सैक्तशन हैं को प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल उचित मूल्य दुकानों से नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार नगर निगम भोपाल में 72, हुजूर अनुविभाग मे 61 तथा बैरसिया अनुविभाग में 115 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर कुल गेहूं 5339.12 क्विंटल तथा चावल 1334.78 क्विंटल जारी किया गया है।

इसके अतिरिक्त बेघर बेसहारा परिवारों को सहकारिता निरीक्षक, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में प्रति परिवार 5 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण करवाया जा रहा है।

दीनदयाल रसोई योजना को कम्प्यूनिटी किचन हेतु 45 क्विंटल आटा 121.80 क्विंटल चावल तथा 121.80 क्विंटल नमक बेघर बेसहारा परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रदाय किया गया है।

जिले में उचित मूल्य दुकानों क माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण इस प्रकार किया जायेगा। उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने के लिये दुकान के बाहर 6-6 फिट दूरी पर गोले घेरे बनाये गये है। दुकान के बाहर बेरिकेटिंग करवाई गई है तथा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर माईक सिस्टम लगवाया गया है जिसका उपयोग कर उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसी के नियमो का पालन कराया जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो