scriptभाजपा यहां भी हुई नंबर-1, इंटरनेशनल कंपनियों तक को पीछे छोड़ा | BJP become number one on TV in hindi | Patrika News

भाजपा यहां भी हुई नंबर-1, इंटरनेशनल कंपनियों तक को पीछे छोड़ा

locationभोपालPublished: Nov 23, 2018 06:57:25 pm

कई नामचीन कंपनियों को पीछे छोड़ टीवी पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी बनी भाजपा…

BJP-TV

यहां भी भाजपा हुई नंबर-वन, इंटरनेशनल कंपनियों तक को पीछे छोड़ा

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सामने आई एक सूचना ने एकाएक राजनीति में भूचाल सा ला दिया है। दरअसल इसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान टीवी पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी बन गई है।


इसके चलते भाजपा ने टीवी चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में कई नामचीन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

पिछले हफ्ते थी नंबर दो…
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा इससे पहले वाले हफ्ते में नंबर दो पायदान पर थी। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी विज्ञापन देने में टॉप 10 में भी नहीं है।

गौरतलब है कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मतदान का चरण पूरा हो चुका है, लेकिन अन्य राज्यों में मतदान होना बाकी है।

जानकारों का भी मानना है कि चुनाव हों या जनता का दिल जीतने वाली बात हो भाजपा किसी भी सूरत में अन्य पार्टियों से आगे ही बने रहने की कोशिश करती है।

पांच राज्यों में चुनाव को लेकर भाजपा जबरदस्त प्रचार करा रही है। वहीं 16 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते की रिपोर्ट जारी करते हुए बार्क ने कहा कि भाजपा सभी चैनलों पर नंबर एक विज्ञापनदाता हो गई है।

बढ़ेगी विज्ञापनों की संख्या
विज्ञापन कंपनियों के मुताबिक चुनावी सीजन अभी शुरू हुआ है। इसमें आम चुनावों के समय और बढ़ोतरी होगी। राज्यों में हो रहे चुनाव के समय केवल स्थानीय मुद्दे ही हावी रहते हैं, जबकि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के विज्ञापन ज्यादा बढ़ सकते हैं।

वहीं अभी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार भाजपा ने विज्ञापन देने के मामले में जिन नामचीन कंपनियों की पीछे छोड़ दिया है, वे हैं हिंदुस्तान यूनिलीवर, रैकिट बेंकिसर, अमेजन, नेटफ्लिक्स, विमल पान मसाला और ट्रिवागो । ये सभी इस समय टीवी पर विज्ञापन देने के मामले में काफी पीछे हैं।

भाजपा के बाद अब नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो का नंबर है। चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है। इसके बाद संतूर साबुन, डेटॉल लिक्विड सोप, वाइप, कोलगेट डेंटल क्रीम, डेटॉल टॉयलेट सोप्स, अमेजन प्राइम वीडियो, रूप मंत्रा आयुष फेस क्रीम हैं।

ये हैं टॉप 10 में शामिल…
बार्क द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार भाजपा (22099) के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स (12951), ट्रिवागो (12795), संतूर साबुन (11222), डेटॉल (9487), वाइप (9082), कोलगेट (8938) डेटॉल साबुन (8633), अमेजन प्राइम विडियो (8031), अयूर फेस क्रीम (7962) शामिल हैं।
बीते सप्ताह भाजपा के विज्ञापन टीवी पर कुल 22,099 बार दिखाए गए। उसके बाद नेटफ्लिक्स के ऐड 12,951 बार दिखाए गए। तीसरे नंबर पर रही कंपनी ट्रिवागो के ऐड 12,795 बार टीवी पर दिखे।
इसके बाद डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट डेंटल क्रीम (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633), अमेजन प्राइम वीडियो (8031) और रुप मंत्रा आयूर फेस क्रीम (7962) के विज्ञापन दिखाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो