भोपालPublished: Oct 18, 2023 10:37:34 pm
Shailendra Sharma
MP Election 2023 पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने भाजपा से इस्तीफा देते वक्त कर दिया बड़ा खुलासा।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन का दौर चल रहा है। दिल्ली में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता पार्टी आलाकमान के साथ उम्मीदवार चयन को लेकर माथापच्ची में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पहले जारी हुई सूचियों को लेकर दोनों ही पार्टियों में बगावत जारी है। इसी बीच भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व विधायक अपना इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा का एक बड़ा राज खोल गए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार वो कौन सा राज है और किस नेता ने उसे उजागर कर दिया है।