वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से बागियों को सख्त चेतावनी दी गई है। वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा में यदि किसी बागी नेता ने नामांकन भरा है तो वह वापस ले लें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
दरअलस टिकट को बदलने की बात के तहत भोपाल में वार्ड 40 से सट्टा व्यवसायी बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत और वार्ड 44 से बदमाश भूपेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया का टिकट वापस लिया गया है। भाजपा ने वार्ड 40 से आसिफ अकील और वार्ड 44 से विमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। यह ऐलान वीडी शर्मा ने सोमवार को निवास पर पत्रकारवार्ता में किया। वीडी ने बताया राज्य अपील समिति को प्रत्याशियों के आपराधिक प्रवृत्ति का फीडबैक मिला था।
इससे पहले भी पत्रिका में छपी खबर के बाद भाजपा ने इंदौर में भी एक्शन लेते हुए इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद को वार्ड 56 से पार्षद पद का टिकट रद्द कर दिया था।
1. शहरी सियासत में दागी और भी हैं, बड़ा सवाल- क्या ये बनेंगे जनता के प्रतिनिधि?
2. भाजपा के एक मंत्री के दबाव में दागी चेहरों को मिले टिकट!
इधर, कांग्रेस पर नोट बांटने का आरोप
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन की शिकायत सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंची। प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी व अन्य ने निधि पर चुनाव प्रचार में नोट बांटने का आरोप लगाया है। कोठारी ने कहा कि निधि जैन द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को 500-500 के नोट बांटती दिखाई दे रही हैं।