मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी हरकत में आए और अपराधियों का टिकट काटा गया। इधर सोमवार को प्रदेश भर में किरकिरी होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया था जिसमें अपराधियों को टिकट नहीं देने एवं जारी हो चुके टिकट काटने की पैरवी की।
दोपहर बाद इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संगठन की तरफ से अपराधियों को टिकट नहीं दिए जाने की बात दोहराई। वहीं अपराधियों के पक्ष में टिकिट दिलाने वाले मंत्री ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की चेतावनी के बाद दोनों के टिकट काट दिए गए।
वार्ड-49 में भी प्रत्याशी बदला, होल्ड वाले 6 नाम घोषित
भाजपा ने वार्ड-49 के उम्मीदवार को बदलते हुए बाबूलाल यादव को टिकट दिया है। पहले यहां से सिद्धार्थ सोनवाने को टिकट दिया गया था। वहीं होल्ड पर रखे 6 प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। वार्ड-20 से पूजा शर्मा, वार्ड-28 से किशन सूर्यवंशी, वार्ड-29 से राजेंद्र राठौर, वार्ड-46 से आशाराम शर्मा, वार्ड-57 से सुरेंद्र बाडिका और वार्ड-66 से संतोष शर्मा को टिकट दिया गया है। यह सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अब पार्टी इन्हें बी-फार्म देगी।
इंदौर में भी बदला था
इससे पहले इंदौर में भी एक अपराधी की पत्नी को पार्षद का टिकिट देने के बाद काफी विवाद हुआ था जिसे भाजपा को बाद में बदलना पड़ा था।
Must Read : BJP ने छीना कुख्यात गैंगस्टर युवराज की पत्नी का टिकट
हिस्ट्रीशीटर हैं दोनों अपराधी
पिंकी भदौरिया उर्फ भूपेंद्र चौहान एवं बाबू मस्तान अपने भांजे जुबेर मौलाना के साथ मिलकर नरेला विधानसभा क्षेत्र में जमकर गैरकानूनी काम करते हैं। इन्हें सत्ता के संरक्षण के आरोप भी लगते रहे हैं। कई बार पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पर दबाव बनाकर उसे रोक दिया गया। पूर्व कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने ङ्क्षपकी भदौरिया को जिला बदर कर दिया था।