scriptbjp incharge called mahendra sisodia pradyuman singh vibhishan video | भाजपा नेताओं के लिए सिंधिया और उनके समर्थक विभीषण हैं? | Patrika News

भाजपा नेताओं के लिए सिंधिया और उनके समर्थक विभीषण हैं?

locationभोपालPublished: Nov 19, 2022 07:59:39 pm

Submitted by:

Manish Gite

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी सिंधिया समर्थकों को बताया विभीषण...।

vibhishan-1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर 'विभीषण' आ गया। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (bjp incharge murlidhar rao) ने भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मंच पर ही सबके सामने 'विभीषण' कहकर संबोधित किया। इतना ही नहीं सिंधिया समर्थक मंत्री यह सुनकर खिलखिलाते हुए भी नजर आए। इस संबोधन का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर 'विभीषण' पर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने सिंधिया समर्थकों पर तंज कसा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.