script

फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता से मिले बाबूलाल गौर, कहा-‘कुसमारिया ने भाजपा छोड़कर सही फैसला लिया’

locationभोपालPublished: Feb 09, 2019 06:12:55 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता से मिले बाबूलाल गौर, कहा-‘कुसमारिया ने भाजपा छोड़कर सही फैसला लिया’

political news

फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता से मिले बाबूलाल गौर, कहा-‘कुसमारिया ने भाजपा छोड़कर सही फैसला लिया’

भोपालः शुक्रवार को हुई राहुल गांधी की किसान आभार सभा में भाजपा कार्यकाल के मंत्री और विधायक रामचंद्र कुस्मारिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर का बड़ा बयान सामने आया है। कुंभ स्नान करके लौटे बाबूलाल गौर ने राजधानी स्थित अपने निवास पर कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरु कर दी है। मुलाकात के दौरान गौर ने मंत्री यादव को बताया कि, हालही में गंगा स्नान करके लौटा हूं और अब खुद को पवित्र मेहसूस कर रहा हूं। फिलहाल, आगे की कोई तैयारी नही है ये आगे ही तय की जाएगी। मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। फिलहाल, मैं बहुत आनंद में हूं।’

कुस्मारिया को लेकर कही बड़ी बात

मंत्री हर्ष यादव से मुलाक़ात के दौरान बाबूलाल गौर ने कहा कि, कांग्रेस में शामिल होकर कुसमारिया ने अच्छा किया। हालांकि, कांग्रेस पार्टी में जाना उनका निजी मामला है पर भाजपा में कुसमारिया का सम्मान नहीं था। बीजेपी में कुसमारिया दुखी थे। कांग्रेस के महाकुंभ में डुबकी लगाकर कुसमारिया ने अच्छा किया है। कुसमारिया के भाजपा में औरंगेजेब जैसे व्यवहार पर चुप्पी ही साधे रही।

 

political news

गौर साहब का साथ मिलने से पार्टी को फायदा होगाः यादव

इधर, मीडिया बातचीत में यादव ने बाबूलाल गौर से हुई मुलाकात को नीजि बताया। लेकिन, जानकारी मिली है कि, मंत्री यादव ने बाबूलाल गौर को कांग्रेस में शामिल होने का भी न्योता दिया है। बाबूलाल गौर के कांग्रेस में शामिल होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री यादव ने कहा कि, इस विषय पर गौर जी से बात नहीं हुई है लेकिन, अगर गौर साहब का साथ मिला तो पार्टी को फायदा होगा।’

कांग्रेस के ये दिग्गज नेता कर चुके हैं गौर से मुलाकात

आपको बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से आए दिन कांग्रेस के नेता मुलाकात करने पहुंचते रहते हैं। अब ये मुलाकात नीजि होती है या राजनीतिक ये तो स्पष्ट नहीं हो पाता, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जाते हैं। आपको याद हो कि, बाबूलाल गौर इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील, कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ भी मंच साझा किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो