भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत, पुलिस ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा
भोपाल में देर रात को हुआ हादसा, भाजपा नेता के रिश्तेदार की मौत...।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे पुलिस ड्यूटी से लौट रहे थे। देर रात को अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी मौत हो गई।
हादसा अरेरा हिल्स से रेड क्रास जाने वाले मार्ग पर हुआ। इस रोड को ठंडी सड़क कहा जाता है। पहाड़ी से उतरने वाले इस रास्ते पर वाहनों की रफ्तार अक्सर तेज हो जाती है। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है, जबकि कार वहीं छोड़ गया। अरेरा हिल्स पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक करीब 58 वर्षीय प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह डीआरपी लाइन भोपाल में पदस्थ थे। वे पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के साढू भाई थे। रविवार रात को वे एमपी नगर स्थित सरगम टॉकीज के पास ड्यूटी करने जा रहे थे। तभी रेड क्रास चौराहे से ठंडी सड़क से होते हुए अरेरा पहाड़ी परदो पहिया वाहन से जा रहे थे।
तभी एक तेज रफ्तार कार उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे में उनकी मोटरसाइकिल गिर गई और वे लहूलुहान हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने देर रात उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मौके से एक कार मिली है उसके नंबर के आधार पर पड़ताल की जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों को चिंहित किया है। ठंडी सड़क के आने-जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज