बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चयन की प्रक्रिया पूरी होते ही पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी- माना जा रहा है कि बीजेपी के महापौर प्रत्याशियों को लेकर ये अंतिम दौर की चर्चा है। अब संभावना जताई जा रही है कि सोमवार रात को ही बीजेपी अपने महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। इससे पहले प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चयन की प्रक्रिया पूरी होते ही पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह दिल्ली रवाना होने से पहले भी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां करीब आधे घंटे तक महापौर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे। दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में नई सहकारिता नीति बन रही है। इस पॉलिसी का ड्राफ्ट मैंने देश के गृह एंव सहकारिता मंत्री शाह को भेंट किया है। गृहमंत्री शाह को भोपाल में सहकारिता सम्मेलन में आने का न्यौता भी दिया।
शिवराजसिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का भी समर्थन किया. शिवराज ने कहा कि जब कुछ गड़बड़ नहीं किया तो राहुल गांधी और कांग्रेस को डर किस बात का है। ईडी को सच—सच बताएं।