Pritam Lodhi- केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ केंद्रीय नेता अमित शाह ने हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश के बीजेपी मंत्रियों, विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया। 14 जून से 16 जून तक यानि 3 दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के एमपी, एमएलए को चुनाव मैनेजमेंट से लेकर मोबाइल मैनर तक सिखाया जाएगा। यहां खासतौर पर बोलने की कला का प्रशिक्षण दिया जाना है। पिछले दिनों बीजेपी के मंत्रियों से लेकर सांसदों, विधायकों के विवादास्पद बयानों से पार्टी की खासी किरकिरी हुई जिसके बाद उन्हें स्पीच स्किल से अवगत कराने की आवश्यकता महसूस हुई और यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। मुख्यत: जुबान को लगाम देने के लिए आयोजित किए इस कार्यक्रम के संबंध में एक विधायक ने मजेदार कमेंट किया। उन्होंने पार्टी विधायकों के बढ़ते पेट की ओर इशारा करते हुए कहा कि जुबान के साथ ही खाने पर भी लगाम लगाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पचमढ़ी पहुंचे हैं। सीएम कार्यक्रम में तीनों दिन मौजूद रहेंगे यानि इस दौरान पचमढ़ी से ही सरकार चलेगी।
पचमढ़ी के प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। केंद्र सरकार में मंत्री वीरेंद्र खटीक तो यहां बाइक पर घूमते दिखे। वे बाइक पर पीछे बैठकर पौधे रोपने के लिए चले गए।
बीजेपी विधायकों, सांसदों के इस प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विधायक प्रीतम लोधी ने एक बार फिर कमाल का कमेंट किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा। विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि विधायकों को खाने पर भी लगाम लगाना चाहिए…सभी के पेट बहुत बढ़ रहे हैं…जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा…
प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विधायक प्रीतम लोधी बोले- जुबान पर लगाम देना चाहिए, खाने के लिए भी लगाम देना चाहिए, कभी कभी ज्यादा खा लिया जाता है न… तो उसपर भी लगाम देना चाहिए नहीं तो पेट बढ़ जाएगा, मेरा भी तो बढ़ रहा है थोड़ा थोड़ा…अगर जुबान पर लगाम देंगे तो पेट भी कम होगा और बोलने की व्यवस्था भी कम होगी… दोनों चीज होगी…।
Updated on:
14 Jun 2025 06:08 pm
Published on:
14 Jun 2025 05:56 pm