Jitendra Chourasiya,
ग्वालियर में डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा गुप्ता के बीच खींचतान है, जबकि इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला, गौरव रणदिवे, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. निशांत खरे के नाम हैं। जबलपुर में कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे के बीच खींचतान है। भोपाल में पार्टी कृष्णा गौर को ही मजबूत मान रही है, लेकिन वे खुद टिकट नहीं चाहती। वहीं कृष्णा को यदि टिकट दिया जाता है, तो इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला का दावा मजबूत होगा। इस कारण इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। फिलहाल विधायक को टिकट न देने की गाइडलाइन है, लेकिन कृष्णा को टिकट देने की स्थिति में यह गाइडलाइन टूट जाएगी। इन चारों प्रमुख शहरों के अलावा सागर को लेकर भी भारी खींचतान है। सागर में तीनों मंत्रियों के बीच किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं है।
------------------------------
कुछ जगह फोन पहुंचना शुरू-
टिकटों की खींचतान के बीच पार्टी करीब दस सीटों पर नाम लगभग तय कर चुकी है। इस कारण इन सीटों पर संबंधितों के पास राज्य स्तर से फोन पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ जगह प्रत्याशियों को फोन करके महापौर पद के लिए चुनाव में उतरने के लिए कहकर बधाई भी दी गई है। हालांकि अभी कोई भी सूची घोषित नहीं हुई है। अभी रविवार रात तक सूचियों पर मशक्कतर चलती रही है।
-----------------------------------------
ग्वालियर में डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा गुप्ता के बीच खींचतान है, जबकि इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला, गौरव रणदिवे, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. निशांत खरे के नाम हैं। जबलपुर में कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे के बीच खींचतान है। भोपाल में पार्टी कृष्णा गौर को ही मजबूत मान रही है, लेकिन वे खुद टिकट नहीं चाहती। वहीं कृष्णा को यदि टिकट दिया जाता है, तो इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला का दावा मजबूत होगा। इस कारण इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। फिलहाल विधायक को टिकट न देने की गाइडलाइन है, लेकिन कृष्णा को टिकट देने की स्थिति में यह गाइडलाइन टूट जाएगी। इन चारों प्रमुख शहरों के अलावा सागर को लेकर भी भारी खींचतान है। सागर में तीनों मंत्रियों के बीच किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं है।
------------------------------
कुछ जगह फोन पहुंचना शुरू-
टिकटों की खींचतान के बीच पार्टी करीब दस सीटों पर नाम लगभग तय कर चुकी है। इस कारण इन सीटों पर संबंधितों के पास राज्य स्तर से फोन पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ जगह प्रत्याशियों को फोन करके महापौर पद के लिए चुनाव में उतरने के लिए कहकर बधाई भी दी गई है। हालांकि अभी कोई भी सूची घोषित नहीं हुई है। अभी रविवार रात तक सूचियों पर मशक्कतर चलती रही है।
-----------------------------------------