'शराब औषधि समान'
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका सुर्खियों में रहने का कारण शराब को लेकर दिया गया बयान है। मध्यप्रदेश में सस्ती हो रही शराब को लेकर जब साध्वी प्रज्ञा से मीडिया ने सवाल किया तो साध्वी प्रज्ञा ने शराब को औषधि बता दिया। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि 'शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब औषधि का काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद में शराब यानी अल्कोहल जो होता है उसका सीमित मात्रा में सेवन औषधि का काम करता है और असीमित मात्रा में वो जहर होता है। इसको सबको समझना चाहिए और उसको अधिक लेने से जो नुकसान होते हैं उसको समझकर उसे बंद करना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री बोले- 'शराब बंद हो गई तो धंधा कैसे चलेगा'
भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब बता रही है कि “शराब औषधि का काम करती है ,असीमित मात्रा में लेने से वो नुक़सान का काम करती है“
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 20, 2022
सांसद जी के मुताबिक़ सीमित मात्रा में वो नुक़सान देह नही है , सबको समझना चाहिये।
सांसद जी शराब का नही उसकी मात्रा का विरोध कर रही है। pic.twitter.com/GeBtDfhNvF
कांग्रेस ने साधा साध्वी पर निशाना
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शराब को औषधि बताने पर कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा के शराब को औषधि बताने वाले बयान का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब बता रही है कि “शराब औषधि का काम करती है, असीमित मात्रा में लेने से वो नुकसान का काम करती है" सांसद जी के मुताबिk सीमित मात्रा में वो नुकसान देह नहीं है, सबको समझना चाहिये। सांसद जी शराब का नही उसकी मात्रा का विरोध कर रही हैं। लगता है पूरी भाजपा प्रदेश को शराब में डुबाने में लगी हुई है। शराब सस्ती की जा रही है, घर-घर शराब, माल, सुपर बाजार , एयरपोर्ट सभी जगह शराब…भाजपा राज में पियो मगर प्यार से , बस मदहोश रहो..ताकि भाजपा सरकार की सच्चाई जान ना सको..।
देखें वीडियो- बच्चे से देखा नहीं गया बेजुबान जानवर का दर्द, जुगाड़ से बना दिया चलने लायक