कविता पाटीदार को राज्यसभा का टिकिट
रविवार को बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार के तौर पर कविता पाटीदार के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद कविता पाटीदार के नाम का ऐलान किया गया है।बता दें कि कविता पाटीदार के पिता स्वर्गीय भेरुलाल पाटीदार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। इसी का फायदा इन्हें मिल रहा है। कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री बनने से पहले इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश महामंत्री है।
विवेक तन्खा ही होंगे कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी

तीन सीटें खालीं होंगी
बता दें कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें जून माह में खाली हो रही हैं। इनमें कांग्रेस से राज्यसभा में गए विवेक तन्खा, भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उईके शामिल हैं। जिनमें से कांग्रेस की तरफ से पहले ही फिर से विवेक तन्खा का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया जा चुका है और अब भाजपा की ओर से कविता पाटीदार के नाम का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों के मौजूदा संख्याबल के हिसाब से 2 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना है।