scriptविवादित बयानों पर पार्टी सख्त, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे बाबूलाल गौर | BJP party hard on controversial statements | Patrika News
भोपाल

विवादित बयानों पर पार्टी सख्त, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे बाबूलाल गौर

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही, बीजेपी ने विवादित बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर बीजेपी संगठन मंत्री से मिलने पहुंचे…

भोपालJan 30, 2019 / 11:11 am

KRISHNAKANT SHUKLA

news

विवादित बयानों पर पार्टी सख्त, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे बाबूलाल गौर

भोपाल. विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। यहां गौर ने संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल गौर बीजेपी की होने वाली बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि जल्द ही बाबूलाल गौरा कांग्रेस में शामिल हो सकते है। हालांकि ये बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है…

विवादित बयानों पर पार्टी सख्त

अपने बयानों से अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को लेकर भाजपा केन्द्रीय संगठन गंभीर हो गया है। गौर ने पिछले दिनों बयान दिया था कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल से लोकसभा चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया है। वे इस ऑफर पर विचार भी कर रहे हैं।

केन्द्रीय संगठन ने बुलाई जानकारी

सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय संगठन ने गौर के बयानों का ब्योरा प्रदेश संगठन से मांगा है। विधानसभा चुनाव के दौरान गोङ्क्षवदपुरा सीट से अपनी बहू कृष्णा गौर के लिए टिकट की मांग कर रहे गौर ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया था। वे बहू को टिकट मिलने पर शांत हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो