scriptइस कमरे के रास्ते जाते हैं पीएम हाउस, अब ठहरेंगे अमित शाह | BJP President Amit Shah in Bhopal Amit Shah will in Bhopal | Patrika News

इस कमरे के रास्ते जाते हैं पीएम हाउस, अब ठहरेंगे अमित शाह

locationभोपालPublished: Aug 17, 2017 03:00:00 pm

Submitted by:

sanjana kumar

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंच रहे हैं। अमित शाह के साथ चर्चा का विषय बना है पार्टी के हेड ऑफिस का वह कमरा जहां अमित शाह ठहरने वाले हैं…

bjp president amit shah in bhopal

bjp president amit shah in bhopal

भोपाल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंच रहे हैं। अमित शाह के साथ चर्चा का विषय बना है पार्टी के हेड ऑफिस का वह कमरा जहां अमित शाह ठहरने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस कमरे में अमित शाह ठहरने वाले हैं उस कमरे के रास्ते सीएम से लेकर पीएम हाउस तक जाते हैं। जानें इस कमरे का वो राज कि यहां ठहरने वाला पहन सकता है सीएम से लेकर पीएम तक का ताज। वास्तु या फिर कुछ और आखिर क्यों है बन गया ये कमरा खास? यहां क्यों ठहरेंगे अमित शाह… और किनसे करेंगे मुलाकात…

तीन दिन का दौरा

अमित 17 अगस्त को रात 9 बजे भोपाल पहुंंचेंगे। वे यहां तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जनसंपर्क विभाग के मुताबिक प्रदेश भाजपा ने खासतौर पर भोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह साधु-सतों, लेखकों, पत्रकारों और दलितों के साथ भोज करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री के निवास पर रखा गया है। पार्टी के इस कार्यक्रम में केवल वही बीजेपी लीडर्स भाग ले सकेंगे, जिन्हें पार्टी का आधिकारिक आमंत्रण मिलेगा।

 

ठहरने के लिए स्पेशल रूम और अरेंजमेंट्स

तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे अमित शाह के ठहरने के लिए पार्टी के मुख्य कार्यालय पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

* यहां चर्चा का विषय बना है वो कमरा जहां अमित शाह ठहरेंगे।

* दरअसल अमित शाह जिस कमरे में रुकेंगे वहां कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुके थे।

* 1998 में नरेंद्र मोदी जब भोपाल आए थे, तब वे पार्टी के मुख्य कार्यालय के इसी कमरे में रुके थे।
* इस कमरे में ठहरने के करीब 3 साल बाद नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
* इसके बाद वे 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए।
* मोदी के यहां रुकने और राजनीति का चमकता चेहरा बनने के बाद अब अमित शाह का यहां रुकना देखें क्या रंग लाएगा…

 

पार्टी के बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

* 19 अगस्त को सामूहिक भोज के बाद 20 अगस्त को अमित शाह दिनभर के तय कार्यक्रमों के अलावा शाम 6.30 बजे से बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

* वे आधे-आधे घंटे के अंतराल पर रात 8 बजे तक पहले नंदकुमार फिर सुहास भगत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वन टू वन मुलाकात करेंगे। इस वन टू वन मीटिंग के बाद वे उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो