scriptतीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, कल फटकारा, आज पुचकारा, गदगद हुई शिवराज सरकार | BJP President Amit Shah in Bhopal to Meet CM Shivraj Singh Chauhan and Other BJP Memners for MP Election 2018 | Patrika News

तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, कल फटकारा, आज पुचकारा, गदगद हुई शिवराज सरकार

locationभोपालPublished: Aug 19, 2017 05:45:00 pm

Submitted by:

sanjana kumar

जानें शुक्रवार से शनिवार…अब तक यहां किन किन कार्यक्रमों  में भाग ले चुके हैं अमित शाह…

Amit Shah, Amit Shah Statement, Shivraj Singh Chauhan, MP CM, MP CM Shivraj Chauhan, Amit Shah in Bhopal, BJP President Amit Shah, BJP President Visit, Amit Shah PC

Amit Shah, Amit Shah Statement, Shivraj Singh Chauhan, MP CM, MP CM Shivraj Chauhan, Amit Shah in Bhopal, BJP President Amit Shah, BJP President Visit, Amit Shah PC

भोपाल। आपको बता दें कि अमित शाह भोपाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्हें गुरुवार रात ९ बजे भोपाल पहुंचना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी के कारण वे शुक्रवार सुबह भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचे अमित शाह का बीजेपी ने उत्सवी माहौल में शाही अंदाज से स्वागत किया। स्वागत के बाद बिना वक्त जाया किए उन्होंने तय समय के अपने कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया। इस दौरान शुक्रवार को दौरे के पहले दिन जहां उन्होंने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं शनिवार को 100 में से 100 नंबर देकर खुश कर दिया। जानें शुक्रवार से शनिवार…अब तक यहां क्या कर चुके हैं अमित शाह

 

जानें शुक्रवार से शनिवार…अब तक यहां क्या कर चुके हैं अमित शाह

* मप्र दौरे के दूसरे दिन अमित शाह के दिन की शुरुआत प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कोर ग्रुप की बैठक के साथ हुई।
* शाह ने सुबह 9.30 बजे प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कोर ग्रुप की बैठक ली।
* इस बैठक में शाह का सख्त अंदाज देखने को मिला।
* शाह ने कहा, पार्टी में कई ऐसे भी लोग हैं, जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मेरे पास कई लोगों की शिकायतें आ रही हैं।
* शाह ने ऐसे लोगों से कहा कि अनुरोध है कि अब भी वक्त है, वे अपना काम सुधार लें।
* शाह ने कहा, “मेरे आने की खबर सुनने के बाद आप लोगों ने काम शुरू किया। मुझे जानकारी मिली है कि मेरे यहां पहुंच जाने के बाद आप लोगों ने आनन-फानन कई खाली पदों को भरा।
* इसके बाद उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
* हालांकि पौध रोपण करने के बाद अमित शाह एक मिनट भी नहीं रुके जिससे कई मंत्रियों और नेताओं के पौधरोपण के लिए बनाए गए गड्ढ़े खाली ही रह गए।
* उधर वन विभाग अमला भी उनका इंतजार करता रह गया।
* दोपहर तीन बजे बाद बीजेपी मुख्यालय पर शाह ने कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
* इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यों को बेहतर बताया।
* वहीं शिवराज सरकार को 100 में से 100 नंबर देकर 2018 के चुनावों का नेतृत्व सौंप दिया।

दौरे के पहले दिन ये रहा था अमित शाह का शेड्यूल

* पहले दिन शाह को बीजेपी ऑफिस पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे की देरी हो गई।
* केंद्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय मंत्री समेत जिला प्रभारी के साथ मीटिंग शुक्रवार को 10.30 बजे तय थी। इसमें देरी हो गई।
* इस दौरान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान स्वागत स्पीच देने लगे। इस पर अमित शाह को थोड़ा असहज लगा, क्योंकि मीटिंग में पहले ही देरी हो गई थी। शाह ने उन्हें टोक दिया।
– शाह ने नंदकुमार सिंह चौहान से कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाओ और बैठक शुरू करो। मैं यहां भाषण सुनने नहीं आया हूं।
* मीटिंग में उन्होंने कहा कहा कि मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है।
* ये बात 172 लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर कही।
* उन्होंने कहा कि यदि सीएम चाहेंगे तो मैं उनके नाम बता दूंगा।
* उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार में वे मंत्री नहीं बनेंगे, संगठन के लिए ही काम करेंगे।
* संगठन के लिए रोज 17 घंटे समय देना होता है। मंत्री पद से न्याय नहीं कर पाऊंगा।
* शाह ने शिवराज कैबिनेट के सदस्यों की बैठक में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश सभी 29 सीटें जीतनी हैं।
* कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य और कमलनाथ को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देना है।
खाया गुजराती खाना
* मीटिंग के बाद अमित शाह नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे।
* यहां उन्होंने शहर के कुछ चुनिंदा पत्रकारों और मंत्रियों के साथ लंच किया।
* शाह की पसंद का ध्यान रखते मिश्रा ने अपने घर पर खास गुजराती खाना बनवाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो