राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय दौर पर सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचे नड्डा ने यहां स्वागत भाषण में भी कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा- कल मुझे एक कांग्रेसी नेता मिले थे। मैंने कहा- तुम्हारे हाल तो बहुत खराब हैं, तो वे बोले- होगा क्यों नहीं। मैंने फिर पूछा- तुम्हारी पार्टी में है क्या, बताओ? एक प्रदेश के इंचार्ज हो, क्या चल रहा है पार्टी में? इस पर वे कहने लगे- नड्डाजी, हमारे यहां 40 तो महामंत्री हैं और 156 मंत्री। हमारी पार्टी में कार्यकर्ता कोई नहीं है। कांग्रेस, कमीशन, करप्शन एक साथ चलते हैं।
नड्डा से पूछा गया कि अगला विधानसभा चुनाव क्या शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की जोड़ी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके जवाब में नड्डा ने कहा- बार-बार यह सवाल क्यों खड़ा होता है?... सब लोग काम में जुटे हुए हैं। शिवराजजी के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है। सरकार ठीक चल रही है। हम ये कह सकते हैं।
बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्डा ने कहा- कोरोना संक्रमण के समय जब नेता ट्विटर पर मिलते थे, उस समय भाजपा ने जनता के बीच जाकर काम किया। जम्मू कश्मीर को लेकर BJP अध्यक्ष बोले- अब वहां शांति से चुनाव हो रहे हैं इसीलिए वहां के नेताओं को फ्रस्ट्रेशन हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए कटिबद्ध है। CAA पर नड्डा ने कहा- जो लोग पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर भारत आए हैं, उनको सिटिजनशिप राइट देने के लिए यह लाया जा रहा है। कॉमन सिटिजन को यह टच नहीं करता।