scriptबीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, कृष्णा गौर और आकाश विजयवर्गीय को मिला टिकट; कैलाश नहीं लड़ेंगे चुनाव | BJP releases the third list of candidates for mp Elections2018 | Patrika News

बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, कृष्णा गौर और आकाश विजयवर्गीय को मिला टिकट; कैलाश नहीं लड़ेंगे चुनाव

locationभोपालPublished: Nov 08, 2018 01:35:27 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

भाजपा की तीसरी सूची जारी, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को टिकट

mp election

भाजपा की तीसरी सूची जारी, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को टिकट


भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नाम है। परिवारवाद और बेटेों को टिकट दिलाने की माथापच्ची के कारण सूची जारी होने में लगातार देर हो रही थी। गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर का टिकट काटकर उनकी बहू कृष्णा गौर को मैदान में उतार दिया गया है। इंदौर 3 से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को टिकट दे दिया गया है लेकिन सुमित्रा महाजन और नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटों को टिकट नहीं मिला है।
इसमें इंदौर-3 से आकाश विजयवर्गीय समेत गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। भाजपा ने पहली सूची में 176, दूसरी में 17 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह भाजपा अब तक 225 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होगा।
इन्हें मिला टिकट

१ दिमानी शिवमंगल सिंह तोमर
२ अंबाह (SC) गब्बर साकरवार
3 भिंड राकेश चौधरी
मेहगांव राकेश शुक्ला
5 डबरा (SC) कप्तान सिंह सहसरी
6 भांडेर (SC) श्रीमती रजनी प्रजापति
7 निवाड़ी अनिल जैन
8 राजनगर अरविंद पटेरिया
9 पथरिया लखन पटेल
10 अमरपाटन रामखिलवान पटेल
11 सिहवाल शिवबहादुर चंदेल
12 बरवाड़ा (ST) मोती कश्यप
13 पाटन अजय विष्णोई
14 तेंदूखेड़ा मुलायम सिंह कौरव
15 गाडरवारा गौतम पटेल
16 शमशाबाद श्रीमती राजश्री सिंह
17 गोविंदपुरा श्रीमती कृष्णा गौर
18 शाजापुर अरुण भीमावत
19 कालापीपल बाबूलाल वर्मा
20 सोनकच्छ (SC) राजेंद्र वर्मा
21 राजपुर अंटर पटेल
22 झाबुआ (ST) जीएस डामेार
23 देपालपुर मनोज पटेल
24 इंदौर -1 सुदर्शन गुप्ता
25 इंदौर -2 रमेश मेंदोला
26 इंदौर -3 आकाश विजयवर्गीय
27 इंदौर -4 श्रीमती मालिनी गौड़
28 इंदौर -5 महेंद्र हार्डिया
29 महू (डॉ अम्बेडकर नगर) सुश्री उषा ठाकुर
30 राऊ मधु वर्मा
31 सांवेर (SC) राजेश सोनकर
32 घट्टिया (SC) अजीत प्रेमचंद बोरासी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो