भोपालPublished: Feb 09, 2023 04:51:36 pm
Manish Gite
mp vidhan sabha chunav. मध्यप्रदेश की शराब नीति के खिलाफ उमा का अभियान जारी...। अब मुख्यमंत्री को दिए एमपी में प्रचंड जीत के सुझाव...।
भोपाल। मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा ने जीत का रिकार्ड कायम किया था। इसके बाद से लगातार विधानसभा चुनावों में कम हो रही भाजपा की सीटों को बढ़ाने के लिए उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नया सुझाव दिए। उमा ने कहा है कि इन सुझावों पर काम करेंगे तो मध्यप्रदेश की महिलाएं वोटों की बारिश कर देंगी और भाजपा 2003 से भी अधिक सीटों का रिकार्ड तोड़ देगी।