कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ भाजपा शुरू करेगी उपचुनाव की तैयारी
- आगर में 4 को शक्ति प्रदर्शन, जौरा में होली के बाद

भोपाल। आगर और जौरा विधानसभा सीटों पर भले ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 4 मार्च को पार्टी आगर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। यह सीट भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद खाली हुई है। उधर कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुई मुरैना जिले की जौरा सीट पर भाजपा होली के बाद कार्यकर्ता सम्मलेन करेगी। आगर के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ ही मालवा के बड़े नेता शामिल होंगे।
---
समन्वय बैठाने सुहास को जिम्मा-
भाजपा में आगर और जौरा के लिए टिकट के दावेदारों का दबाव बढ़ गया है। इसमें आगर को लेकर ज्यादा जोड़तोड़ हो रही है। पिछले दिनों यहां के पूर्व विधायक लालजी मालवीय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर टिकट की दावेदारी की थी। वहीं पूर्व विधायक गोपाल परमार और रेखा रत्नाकर भी टिकट के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। मालवीय ने खुद के कबीरपंथी समुदाय का होने का कार्ड चला है। भाजपा को डर है कि कांग्रेस इन दोंनो जगहों पर भाजपा के अंसतुष्टों को सरकार में पद देने का लालच देकर आखरी वक्त पर तोड़ सकती है। ऐसे में नेताओं में चुनाव के ऐलान के पहले ही समन्वय बनाने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को जम्मेदारी सौंपी है। भगत ने शुक्रवार को आगर में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की है। वे जल्द ही जौरा का दौरा करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज