scriptजरूरतमंदों को ठंड से बचाने बांटे कंबल | Blankets distributed to the needy | Patrika News

जरूरतमंदों को ठंड से बचाने बांटे कंबल

locationभोपालPublished: Jan 10, 2019 09:57:47 am

– जमाते इस्लामी ने किया आयोजन, हाजी इमरान हारून बने महासचिव, मोहम्मद यासिर सचिव

news

जरूरतमंदों को ठंड से बचाने बांटे कंबल

भोपाल। ठंड में ठिठुर रहे लोगों को राहत देने जमाते इस्लामी ने कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत जरूरतमंद परिवारों कंबल वितरित किए गए। कई परिवारों को गर्म कपड़े बांटे गए हैं।

यह आयोजन सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के माध्यम से किया गया। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम में सोसायटी प्रांतीय संयोजक खुर्शीद अहमद, जमात इस्लामी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हिफजान अहमद हाशमी, और संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर नौशाद अहमद मौजूद थे। ये आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाएंगे। जरूरतमंदों को करीब 15 सौ से अधिक कंबल हितग्राहियों तक पहुंचाए जाएंगे। भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन, सिवनी, जबलपुर, खरगोन, खंडवा आदि जगहों पर भी संस्था कंबल और गर्म कपड़ों के वितरण का आयोजन कर रही है।
प्रदेश के कई जिलों में हो रहे आयोजन
जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म कपड़ों के साथ कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जमाते इस्लामी ने मुहिम छेड़ रखी है। कई स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से भी पदाधिकारी गर्म कपड़ों के वितरण के साथ अपनी हैसियत के मुताबिक मदद में जुटे हैं। इंदौर, उज्जैन, सिवनी, जबलपुर, खरगोन, खंडवा आदि जगहों पर भी संस्था कंबल और गर्म कपड़ों के वितरण का आयोजन कर रही है।
हाजी इमरान हारून बने महासचिव, मोहम्मद यासिर सचिव

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने हाजी मोहम्मद इमरान को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव नियुक्त किया है एवं मोहम्मद यासिर को सचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर हाजी मोहम्मद इमरान और मोहम्मद यासिर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनाब मुजीब क़ुरैशी साहब का धन्यवाद प्रकट किया है।
हाजी मोहम्मद इमरान मोहम्मद यासिर को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग में महासचिव एवं सचिव बनने पर मोहम्मद कलीम एडवोकेट, हाफिज इस्माइल बैग, मोहम्मद मुजाहिद, डॉक्टर एजाज़, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उवैस, मौलाना हनीफ़, मेहबूब आलम, सफुर्रहमन आगा, अज़हर बैग, मोहम्मद मक़सूद, अरमान अली, मौलाना अज़हर नदवी, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद उवैस,मोहम्मद हनीफ़ ने बधाई दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो