script

संक्रमण के चलते हाउसिंग किस्त नहीं जमा करने वाले आवंटियों को बोर्ड ने दी राहत

locationभोपालPublished: Jan 27, 2022 11:00:12 pm

Submitted by:

Ashok gautam

– 31 मार्च तक एक मुश्त बकाया राशि जमा करने की छूट- सागर में 177 एकड़ भूमि पर 568 भवनो का निर्माण

अजीबोगरीब मामला : जितने अंक का पर्चा नहीं, मिले उससे कहीं ज्यादा

1 फरवरी से फिर से खुलेंगे TN के स्कूल, 28 जनवरी से रात का curfew समाप्त : CM Stalin,

भोपाल। मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल ने कोरोना संक्रमण के चलते आवास की किस्त नहीं जमा करने वाले आवंटियों को बड़ी रहत दी है। जिन आवंटियों को 20 मार्च 2020 के बाद संपत्ति का आवंटन किया गया था और वे कोरोना के चलते किस्त जमा नहीं कर पाए थे, वे अब साधारण ब्याज पर एक मुश्त अपनी बकाया राशि जमा कर 31 मार्च तक सकेंगे। यह निर्णय गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल के साधारण सभा की बैठक में लिया गया है। आयुक्त गृह निर्माण मंडल भरत यादव ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में शेष राशि जमा न कर सकने के कारण कई ऑफरदाताओं ने समयावधि में वृद्धि की मांग करते हुए ब्याज सहित राशि जमा करने का अनुरोध किया गया था।
——
504 लाख से होंगे सागर में विकास कार्य
आयुक्त भरत यादव ने बताया कि सागर में प्रस्तावित डॉ. हरिसिंह गौर नगर एवं दीनदयाल नगर में 568 भवनों का निर्माण किया जा रहा है। दोनों नगरों में 175 एकड़ भूमि पर विकसित किये जा रहे हरिसिंह गौर नगर एवं दीनदयाल नगर में डामर रोड, सीसी रोड निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण, डिवाईडर निर्माण, आरसीसी नाली एवं पक्का नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक एवं स्ट्रीट लाईट जैसे विकास कार्य के लिए 504 लाख 17 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

शहीदों के परिजन को दिया आवास
मंडल ने शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी की पत्नी अंजू द्विवेदी को रीवा स्थित प्रस्तावित 99 लाख 65 हजार रुपए की राशि का सुपर डीलक्स एचआईजी भवन आवंटित किया है। अंजू द्विवेदी ने शासन द्वारा स्वीकृत राशि की अंतर राशि जमा कराने पर सहमति दी है। साथ ही पुलवामा में शहीद अश्वनी काछी के परिजन को महाराजपुर जबलपुर में 46 लाख 24 हजार का भवन उनके माता-पिता के नाम आवंटित करने पर संचालक मंडल द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मंडल द्वारा वर्ष 2022-23 में 47074 लाख रुपये के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इसके अलावा 8760 लाख के कार्य निर्माणाधीन हैं। इसमें 461.693 हेक्टेयर भूमि का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें सामान्य योजना के तहत 401.43 हेक्टेयर एवं अटल आवास योजना में 60.263 हेक्टेयर भूमि आवंटित है। संचालक मंडल की बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मनीष सिंह, अपर सचिव वित्त श्री भास्कर लाक्षाकार, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो