scriptBoard's order on High School Higher Secondary practical examinations | 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से, जानिए प्रैक्टिकल के अंकों पर क्या कह रहा बोर्ड | Patrika News

10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से, जानिए प्रैक्टिकल के अंकों पर क्या कह रहा बोर्ड

locationभोपालPublished: Feb 11, 2023 10:11:03 am

Submitted by:

deepak deewan

माशिमं ने आदेश किए जारी, विद्यालयों को ऑनलाइन ही भेजने होंगे 10वीं, 12वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम्स के अंक

practical_exam.png
माशिमं ने आदेश किए जारी

भोपाल. हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं तो 13 फरवरी से ही प्रारंभ हो रहीं हैं.नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में ही होंगी. प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों पर बोर्ड का नया फरमान भी जारी किया गया है. प्रैक्टिकल के अंकों पर बोर्ड का स्कूलों से कहना है कि विद्यालयों को 10वीं, 12वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम्स के अंक ऑनलाइन ही भेजने होंगे. माशिमं ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.