प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में बनेगी बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट
--------------------
- भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर व रीवा के मेडिकल कॉलेज से होगी शुरूआत
--------------------
भोपाल
Published: April 01, 2022 11:14:14 pm
भोपाल। प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में बोनमेरा ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में स्टेम सेल थैरेपी आधारित बोनमैरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में यह सुविधा प्रारंभ होगी। इन्हें 6 महीने में विकसित किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इन यूनिट्स में बच्चों के जेनेटिक बीमारियां जैसे सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलीसीमिया तथा कैंसर ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलोमा, नॉन हॉजकिन्स लिंफोमा के उपचार के लिए संक्रमित बोनमैरो निकालकर दूसरी बोनमेरो ट्रांसप्लांट हो पाएगी। पहले चरण में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 06 बिस्तरीय बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और 24 बिस्तरीय पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें स्वयं के (ऑटोलॉगस) स्टेम सेल ग्राफ्टिंग एवं अन्य व्यक्ति के (एलोजेनिक) बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। विश्वास ने बताया कि कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलामा, नॉन हॉजकिन्स लिंफोमा के पीडित मरीजों में उनके ही स्टेम सेल को निकाल कर ऑटोलॉगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीडि़त मरीज के ही स्टेम सेल को निकाला जाएगा, फिर उसको क्रायो प्रिजर्व किया जाएगा। उसके बाद उसी मरीज में ऑटालॉगस ट्रांसप्लांट जाएगी।
------------------
स्टेम सेल रजिस्ट्री-
मंत्री ने बताया कि भारत सरकार की स्टेम सेल रजिस्ट्री में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपने बोनमैरों को डोनेट करने के लिए स्वयं को रजिस्टर कर सकता है। किसी भी पीडि़त बच्चों के बोनमैरों से मैच होने पर वह अपने बोनमैरो को डोनेट कर सकता है। बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट में 06 बिस्तर और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट में 24 बिस्तर शामिल है। इसमें आईसीयू के 06 बिस्तर है। इस यूनिट के द्वारा 01 वर्ष में लगभग 20 बोनमैरो ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अमेरिका-न्यूयार्क के डॉक्टर भी इसमें सहयोग करेंगे।
---------------------------

सीएम राइज विद्यालय में दो दिन बाद प्रवेश प्रकिया शुरू, अब तक एडमिशन को लेकर नहीं आया आदेश,सीएम राइज विद्यालय में दो दिन बाद प्रवेश प्रकिया शुरू, अब तक एडमिशन को लेकर नहीं आया आदेश,
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
