भारतीय रेल मंत्रालय ने 6 जून को इसकी सूचना देते हुए विज्ञप्ति जारी की है। नए आदेश के तहत अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी से अब एक महीने में 6 टिकट के स्थान पर अब अधिकतम 12 टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, रेलवे ने आधार से लिंक यूजर आईडी पर एक महीने में 12 टिकट की सीमा को बढ़ाकर अधिकतम 24 टिकट कर दी है।
अगर आप का IRCTC यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है तो आप इस तरह से आधार से लिंक कर सकते हैं....
— सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।
— इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और लॉग इन करना पड़ेगा।
— अब होम पेज पर ‘My Account section’ पर जाना होगा।
- माई अकाउंट में ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।
— इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद और वैरिफिकेशन करना होगा।
— ये प्रक्रिया करने के बाद KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
— आधार की जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद कि KYC डिटेल अपडेट होने का आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।
इस तरह से आप अपने IRCTC के बेवसाइट का यूजर आईडी आधार से लिंक हो जाएगा और आप एक माह में अधिकतम 24 टिकट कर सकेंगे।