scriptपुस्तक विमोचन : दीवानों की बस्ती में और अधूरी गजल का | Book Releases: In Dewan's Township And Incomplete Ghazals | Patrika News

पुस्तक विमोचन : दीवानों की बस्ती में और अधूरी गजल का

locationभोपालPublished: May 13, 2018 06:57:56 pm

साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राज्य संग्रहालय में हुआ विमोचन

book reales

भोपाल। गर नहीं रोता फिरे तो क्या करे, चाक जो उसका गरेवां हो गया…। ये पंक्ति दिनेश मालवीय के नए गजल संग्रह ‘दीवानों की बस्ती में’ की हैं, जिसका विमोचन कला मंदिर और शीर्षक साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम राज्य संग्रहालय में हुआ। इस अवसर पर दिनेश मालवीय की ‘अधूरी गजल’ का विमोचन भी किया गया।

इस मौके पर जहीर कुरैशी की अध्यक्षता में दिलजीत सिंह नील मुख्य अतिथि, रमेश यादव विशिष्ट अतिथि और सारस्वत अतिथि के रूप में कला मंदिर के अध्यक्ष गौरीशंकर ‘गौरीश’ मंचासीन रहे। वहीं शीर्षक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

15 स्टूडेंट्स को चांसलर स्कॉलरशिप

वहीं राधारमण समूह के इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी विषयों के 5 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित चांसलर स्कालरशिप से सम्मानित किया गया है। यह स्कॉलरशिप पूरे मध्यप्रदेश में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) सैद्धांतिक परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दी जाती है।

इन विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस की दीपाली ठाकरे, हर्षित राज, अंशु बेनीवाल, मंजिष्ठा राय, मनीषा सिंह, साम्भावी सुमन, तथा द्विविजा चैधरी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के सौरभ चतुर्वेदी व अंकित द्विवेदी, सिविल इंजीनियरिंग की करूणा मुदगल व अखिलेश कुमार साहू, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस के रितेश रंजन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सूरज गेहाने तथा फार्मेसी की ईशा लिंगायत व पूनम शर्मा शामिल हैं।

ईशा लिंगायत व साम्भावी सुमन को पूर्व में आरजीपीवी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया था। बाकी विद्यार्थियों को विगत दिवस समूह परिसर में आयोजित समारोह में समूह के चेयरमेन आरआर सक्सेना द्वारा चांसलर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खजाने की खोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

अंर्तराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 18 मई को संग्रहालयों एवं धरोहर पर आधारित प्रतियोगिता खजाने की खोज का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति अपना नाम संयोजक सुधीर श्रीवास्तव को 9479438303 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो