अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाब की मदद से आस-पास की बंजर खेती को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। जिससे वह बंजर होने से बच जाएगी। पानी पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो अन्य फसल भी वह कर सकेंगे। सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने बताया कि तालाब बनने के बाद यहां पर एक पार्क को विकसित किए जाएगा। वहां पर एक झंडा लगाया जाएगा। 15 अगस्त, 26 जनवरी व अन्य मौकों पर लोग वहां एकत्र हो सकेंगे। भविष्य में तालाब और उसके पानी को कैसे सुरक्षित रखा जाएगा इसको लेकर भी गांव के लोगों से चर्चा हुई है। उनके लिए ये तालाब बड़ी उम्मीदें लेकर आया है।
इस प्रकार के 100 तालाब बनने हैं जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में इस तरह के 100 तालाबों का निर्माण किया जाना है। इसमें ऐसे ही स्थानों का चयन करना है जहां अंडरग्राउंड पानी सूख गया है। नल जल योजना भी सफल नहीं हो रही। एक बार तालाब में पानी स्टोर हो गया तो उससे आस-पास के लोगों की समस्या तो दूर होगी। वहीं अंडरग्राउंड वॉटर भी रिचार्ज होगा। इसके लिए जिले में ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां पानी की भयावह स्थिति है।
वर्जन अमृत सरोवर योजना के तहत गुनगा में तलाब का निर्माण किया गया है। इससे यहां वर्षों पुराने पानी की समस्या का समाधान होगा। ग्राउंड वॉटर भी रीचार्ज होगा। अविनाश लवानिया, कलेक्टर