scriptBought LED for Rs 3 crore, it got switched off within three months | तीन करोड़ से एलइडी खरीदी, तीन माह में ही बंद हो गई | Patrika News

तीन करोड़ से एलइडी खरीदी, तीन माह में ही बंद हो गई

locationभोपालPublished: Oct 08, 2023 08:27:04 pm

- शहर में पांच हजार से ज्यादा एलइडी या तो बंद हो गई या फिर बंद-चालू हो रही है
भोपाल. शहर की गलियों- मोहल्लों को रोशन करने खरीदी गई तीन करोड़ रुपए की एलइडी लाइट्स तीन माह में ही खराब होने लगी है। करीब 30 फीसदी लाइट्स में शिकायतें हैं। जिन क्षेत्रों में इन्हें लगाया गया था वहां या तो ये बंद हो गई या फिर लगातार खुद ही बंद चालू हो रही।

street_light_andhera.jpg
तीन करोड़ से एलइडी खरीदी, तीन माह में ही बंद हो गई
- शहर में पांच हजार से ज्यादा एलइडी या तो बंद हो गई या फिर बंद-चालू हो रही है
भोपाल. शहर की गलियों- मोहल्लों को रोशन करने खरीदी गई तीन करोड़ रुपए की एलइडी लाइट्स तीन माह में ही खराब होने लगी है। करीब 30 फीसदी लाइट्स में शिकायतें हैं। जिन क्षेत्रों में इन्हें लगाया गया था वहां या तो ये बंद हो गई या फिर लगातार खुद ही बंद चालू हो रही। यानि खराब होने वाली है। ऐसे में इन लाइट्स की खरीदी और गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.