scriptBowler Avesh Khan described Virat and Rohit as strong batsmen | इंटरनेशनल गेंदबाज बोले, विराट- रोहित सबसे जोरदार बल्लेबाज, इन्हें आउट करना कठिन | Patrika News

इंटरनेशनल गेंदबाज बोले, विराट- रोहित सबसे जोरदार बल्लेबाज, इन्हें आउट करना कठिन

locationभोपालPublished: Sep 17, 2023 02:33:00 pm

Submitted by:

deepak deewan

श्रीलंका में जहां एक ओर एशिया कप फाइनल मैच की तैयारी चल रही है वहीं भारतीय प्रशंसक विराट कोहली और रोहित शर्मा के फार्म पर आस लगाए बैठे हैं। इधर एक इंटरनेशनल तेज गेंदबाज ने इन दोनों की जबर्दस्त प्रशंसा की है।

virat-kohli3.png
तेज गेंदबाज आवेश खान ने भोपाल में विराट और रोहित को महान बल्लेबाज बताया

श्रीलंका में जहां एक ओर एशिया कप फाइनल मैच की तैयारी चल रही है वहीं भारतीय प्रशंसक विराट कोहली और रोहित शर्मा के फार्म पर आस लगाए बैठे हैं। इधर एक इंटरनेशनल तेज गेंदबाज ने इन दोनों की जबर्दस्त प्रशंसा की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.