ऑफिसों में चलने लगी ये चर्चाएं
अरे भाई चुनाव सिर पर है, कैसे छुट्टी मिलेगी, सर प्लीज समझिये मेरी खुद की शादी है, ऐसे में कैसे चुनाव में ड्यूटी कर पाऊंगा, सर मेरी बहन का देहांत हो गया है, सर चालीसवां में शामिल होने जाना है, सर मुझे तीर्थ यात्रा पर जाना है, पहले से प्रोग्राम बन गया है, माता-पिता को भागवत कथा सुनवानी है, ऐसे में चुनाव ड्यूटी मुश्किल होगी, प्लीज सर हमें चुनाव ड्यूटी से विरत रखा जाए। सर मां, पिता, पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहता है, इसलिए हमारी ड्यूटी चुनाव में तो बिल्कुल ही न लगाएं...। कुछ इसी तरह के भावनात्मक शब्दों से भरे छुट्टी के लिए आवेदन पत्र मेन पावर में आना शुरू हो गए हैं।
चुनाव शुरू होने से पहले आने लगे आवेदन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी न लगे तो आवेदन की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। बकायदा आवेदनकर्ता यात्रा की टिकट, आयोजन के पंपलेट, बुकिंग की रसीदें आदि लगाकर आवेदन मांग रहे हैं। तो कुछ आवेदन ऐसे भी हैं कि मेरा बीपी और शुगर बढ़ा है इसलिए में चुनाव ड्यूटी करने में सक्षम नहीं हूं। इस बार चुनाव ड्यूटी काटने में काफी सख्ती बरती जा रही है। हमेशा की तरह जोर जुगाड़ से अपनी ड्यूटी कटवाने में सफल रहने वाले कुछ कर्मचारी भी नहीं बच पाएंगे। बता दें कि जिले में चुनाव के लिए प्रत्येक चरण में लगभग 9 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगना है।
सर शादी हो रही है, पहले भी बढ़ा चुके हैं डेट
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में ये ही हालात बने हुए हैं, अधिकारियों के पास कर्मचारी विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं, कटनी जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास भी अवकाश के लिए दो आवेदन पहुंचे। इसमें एक अधिकारी ने कहा कि जून माह में शादी होना है, इसलिए सर प्लीज एक माह की छुट्टी दे दीजिए। इसके पहले भी अवकाश न मिल पाने के कारण शादी की डेट आगे बढ़ाई गई थी। वहीं एक कर्मचारी ने कहा कि पत्नी बीमार रहती है उसे बिहार से लेकर कटनी आना है, इसलिए अवकाश स्वीकृत कर दिया जाए।
ऐसे भी आए आवेदन
-बहन का देहांत हो गया है, चालीसवां में जाना है, इसलिए 20 जून से 7 जुलाई तक का दिया जाए अवकाश।
-उत्तरखंड में श्रीमद्भागवत कराना है, बुकिंग हो गई है, 6 जून से 13 जून तक दिया जाए अवकाश।
-बच्चा गंभीर रूप से बीमार है, उसके इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है, इसलिए इसलिए मुझे चुनाव से रखें विरत।
-दोस्तों के साथ घूमने जाना है, मैं लौटकर चुनाव ड्यूटी कर लूंगा, लेकिन अभी अवकाश स्वीकृत किया जाए।
यह भी पढ़ें : स्कूल फीस के लिए जान पर खेल पर गया पिता, जानिये क्या है पूरा मामला
मेन पॉवर चुनाव नोडल अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि चुनाव में ड्यूटी न लगे इसको लेकर आवेदन आने शुरू हो गए हैं। बीमारी सहित पारिवारिक आयोजन आदि का आधार बताकर अवकाश मांगे जा रहे हैं व चुनाव में ड्यूटी न लगाने कहा जा रहा है। आवेदनों को तैयार कर कलेक्टर के समक्ष रखे जा रहे हैं। वहीं से अवकाश स्वीकृत होंगे।